img-fluid

नए साल 2024 में यूपीआई पेमेंट करने वालों को मिलने जा रही नई सुविधा

December 28, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । यूपीआई (UPI )के जरिए भुगतान करने वालों ग्राहकों (customers)को जल्द ही टैप एंड पे की सुविधा (Facility)मिलेगी। इसके तहत अपने मोबाइल को पेमेंट मशीन (mobile payment machine)से छूना होगा और भुगतान स्वत: हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यह सेवा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह सुविधा 31 जनवरी 2024 तक मिलने लगेगी।


बताया जा रहा है कि इस संबंध में निगम ने एक परिपत्र जारी किया है और डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से जल्द इस सुविधा को पेश करने को कहा है। हालांकि, तय की गई समयसीमा कंपनियों के लिए अंतिम मियाद नहीं है। यूपीआई सेवा देने वाली कंपनियां कभी भी अपने ऐप पर यूपीआई-टैप एंड पे की सुविधा शुरू कर सकती हैं। फिलहाल यह सेवा गूगल पे, भीम ऐप और पेटीएम पर कुछ चुनिंदा ग्राहकों को मिल रही है।

आरबीआई ने की थी घोषणा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस साल सितंबर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में अन्य नई डिजिटल भुगतान सुविधाओं के बीच यूपीआई टैप और पे फीचर लॉन्च करने की घोषणा की थी। इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूपीआई पर बोलकर (हैलो यूपीआई) और बिना इंटरनेट भुगतान की सुविधा दी थी।

शुरुआत में 500 रुपये का भुगतान: अगर कोई यूजर टैप सुविधा के लिए यूपीआई लाइट खाता शुरू करता है तो 500 रुपये से कम मूल्य का लेनदेन इससे कर सकता है। 500 रुपये से अधिक के भुगतान पर पिन डालने की आवश्यकता होगी। वहीं, व्यापारियों को यूपीआई स्मार्ट क्यूआर अथवा ऐसे टैग की जरूरत होगी, जो नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक से युक्त हो।

ऐसे करना होगा इस्तेमाल

इस सुविधा में मोबाइल फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक को बस क्यूआर कोड मशीन या पेमेंट मशीन से मोबाइल को छूना (टैप) होगा। इसके बाद भुगतान हो जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल में एनएफसी का होना जरूरी है

Share:

शराब से केक जलाकर जय माता दी बोलते दिखें रणबीर, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

Thu Dec 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । रणबीर कपूर को क्रिसमस (Christmas)सेलिब्रेट करना भारी पड़ सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया (social media)पर रणबीर कपूर का एक वीडियो तेजी (video speed)से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि रणबीर क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान पहले केक पर शराब डालते हैं, फिर आग लगाते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved