नई दिल्ली (New Dehli) । यूपी के मेरठ की सरधना सीट (sardhana seat)से समाजवादी पार्टी के विधायक (Legislator)अतुल प्रधान को फिल्मी अंदाज में वीडियो बनवाना भारी (heavy to build)पड़ गया है। नियमों के उल्लंघन (Violation)को लेकर दिल्ली पुलिस अब उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी में है। विधायक, रविवार को गुर्जर समाज के प्रदर्शन में शामिल होने के अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उनके काफिले ने बेपरवाह होकर ट्रैफिक नियम तोड़े।
कार्यक्रम में दिल्ली गए सरधना विधायक ने खुद ही सोशल साइट पर इसका वीडियो वायरल भी किया था। लेकिन ऐसा करना अब महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है। विधायक से जवाब मांगा गया है।
जंतर-मंतर, नई दिल्ली pic.twitter.com/njuMhpOSYc
— Atul Pradhan (@atulpradhansp) October 8, 2023
रविवार को प्रगति मैदान स्थित टनल में सपा के नेता और विधायक अतुल प्रधान द्वारा गाड़ियों का काफिला निकालने का वीडियो वायरल किया गया। यह वीडियो भी खुद अतुल प्रधान ने ही अपने सोशल साइट पर वायरल किया था। वीडियो में अतुल प्रधान का बड़ा काफिला नज़र आ रहा है।
गाड़ियों के साइड में लोग लटके हुए हैं। विधायक खुद गाड़ी की सनरूप से बाहर निकलकर फिल्मी अंदाज में वीडियो शूट करा रहे हैं। वीडियो में पुलिस की लाल-नीली बत्ती वाली कुछ गाड़ियां भी नज़र आ रही हैं। अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चालान का नोटिस भेजा है।
क्या बोले विधायक
इस बारे में सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह कार्यक्रम गुर्जर समाज का था। समाज की लड़ाई के लिए दिल्ली गए थे। समाज के कार्यक्रम में नोटिस जारी हुआ है। कोई बात नहीं, पर भाजपा नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं होती।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved