img-fluid

पीएम का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, कोर्ट ने पत्रकार पर ठोका भारी-भरकम जुर्माना, जानें

July 19, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । प्रधानमंत्री(Prime Minister) का मजाक उड़ाना एक पत्रकार (Blow up a journalist)पर भारी पड़ गया। कोर्ट (Court)ने उसके ऊपर भारी-भरकम जुर्माना(hefty fines) लगा दिया है। मामला इटली का है, जहां पीएम मेलोनी का मजाक उड़ाने के लिए वहां की एक कोर्ट ने 4.5 लाख रुपए का भारी-भरकम जुर्माना ठोक दिया। मिलान की कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पत्रकार यह रकम प्रधानमंत्री मेलोनी को चुकाए, क्योंकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पत्रकार जियूलिया कोर्टेसी ने जॉर्जिया मेलोनी की लंबाई को लेकर मजाकिया पोस्ट की थी। इसके अलावा अक्टूबर 2021 में एक्स पर लिखी एक पोस्ट के लिए भी कोर्टेसी के ऊपर 1200 यूरोज का फाइन लगा है। तब उन्होंने मेलोनी की लंबाई पर टिप्पणी की थी। इसे बॉडी शेमिंग की कैटेगरी में रखा गया था।

हालांकि पत्रकार ने कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है। कोर्ट के फैसले को लेकर रॉयटर्स की खबर के जवाब में कोर्टेसी ने एक्स पर लिखा कि इटली की सरकार को फ्रीडम ऑफ स्पीच और पत्रकारों के मतभेद से खासी परेशानी है। बता दें कि तीन साल पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और जर्नलिस्ट कोर्टेसी के बीच सोशल मीडिया पर भिड़ंत हो चुकी है। तब पीएम मेलोनी ने पत्रकार के खिलाफ कानूनी रुख अख्तियार किया था। महिला पत्रकार ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि जॉर्जिया मेलोनी आप मुझे डरा नहीं सकती हैं। आखिर आपकी लंबाई मात्र चार फीट है। मैं आपको देख भी नहीं सकती हूं।


बता दें कि इटली की अलग-अलग मीडिया वेबसाइट्स पर पीएम मेलोनी की हाइट 1.58 मीटर से 1.63 मीटर के बीच दी हुई है। कोर्टेसी इस सजा के खिलाफ अपील भी कर सकती हैं। वहीं, मेलोनी के वकील ने कहा कि अगर पीएम को पत्रकार से कोई राशि मिलती है तो वह इसे चैरिटी के लिए दान कर देंगी। कोर्टेसी ने एक्स पर गुरुवार को पोस्ट किया कि इटली में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए यह मुश्किल समय है। आने वाले समय में हमें बेहतर दिनों की आशा करनी चाहिए। हम बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मेलोनी किसी पत्रकार से भिड़ी हैं। पिछले साल रोम ने बेस्ट सेलिंग लेखक रॉबर्टो सैवियानो के ऊपर 1000 यूरोज के अलावा लीगल एक्सपेंसेज का फाइन लगाया था। मामला 2021 में रॉबर्टो द्वारा टीवी पर मेलोनी के अपमान का था।

Share:

इस्राइली-अमेरिकियों का डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन, बाइडन प्रशासन के खिलाफ जताया असंतोष

Fri Jul 19 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) होने वाला है, लेकिन इससे पहले पहले ही राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के लिए परेशानियां पैदा हो चुकी है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले के बाद इस्राइली-अमेरिकी (Israeli-Americans) मतदाताओं का झुकाव उनकी तरफ हो गया। इस्राइल से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved