img-fluid

WTO में भारत का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, थाइलैंड ने अपनी राजदूत को वापस बुलाया

March 02, 2024

बैंकाक (Bangkok)। भारत (India) के चावल खरीद कार्यक्रम (Rice purchase program.) को लेकर डब्ल्यूटीओ (WTO) में थाइलैंड की राजदूत (Thailand’s ambassador) की विवादास्पद टिप्पणी (Controversial remarks) पर नयी दिल्ली के कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद थाइलैंड ने उन्हें हटा दिया है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि थाइलैंड की राजदूत पिमचानोक वॉनकोर्पोन पिटफील्ड (Thailand’s Ambassador Pimchanok Wankorpon Pitfield) को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (World Trade Organization (WTO) 13th Ministerial Conference) (एमसी-13) से हटाकर वापस थाइलैंड आने के लिए कहा गया है।


बताया जा रहा है कि थाइलैंड के विदेश सचिव ने उनका स्थान लिया है। मंत्रिस्तरीय वार्ता पांचवें दिन प्रवेश कर गई है। अधिकारी ने कहा कि भारत ने मंगलवार को एक परामर्श बैठक के दौरान पिटफील्ड की टिप्पणियों पर गहरी निराशा जताई थी। उन्होंने नयी दिल्ली पर आरोप लगाया था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चावल खरीद का कार्यक्रम लोगों के लिए नहीं, बल्कि निर्यात बाजार पर कब्जा करने के लिए है।

इसके बाद, भारत ने औपचारिक रूप से थाइलैंड सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज कराया और डब्ल्यूटीओ प्रमुख, कृषि समिति के प्रमुख केन्या और यूएई के प्रति नाराजगी भी जताई। अधिकारी ने कहा, ”थाइलैंड की राजदूत को बदल दिया गया है। उन्होंने भारत के पीएसएच (सार्वजनिक भंडारण) कार्यक्रम का मजाक उड़ाया है।” उन्होंने कहा कि थाई राजदूत की भाषा और व्यवहार अच्छा नहीं था।

इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराने के बाद भारतीय वार्ताकारों ने उन समूहों में भाग लेने से भी इनकार कर दिया था, जहां थाई प्रतिनिधि मौजूद थीं। सरकारी अधिकारी ने कहा कि उनके तथ्य गलत थे, क्योंकि सरकार खाद्य सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए धान की उपज का केवल 40 प्रतिशत ही खरीदती है। उन्होंने बताया कि बाकी हिस्से को सरकारी स्वामित्व वाली एजेंसियां नहीं खरीदती हैं और इसे भारत से बाजार कीमतों पर निर्यात किया जाता है।

भारत की तरह थाइलैंड भी एक प्रमुख चावल निर्यात देश है। विभिन्न मंचों पर कुछ विकसित और विकासशील देशों ने आरोप लगाया है कि भारत द्वारा चावल जैसी जिंसों का सार्वजनिक भंडारण वैश्विक बाजार में कीमतों को विकृत करता है। भारत 2018 से 2022 तक दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश था। उसके बाद थाइलैंड और वियतनाम थे।

Share:

अपनी ही सरकार की पोल खोलते गडकरी? कांग्रेस ने तोड़-मरोड़कर पेश किया इंटरव्यू, खरगे को नोटिस

Sat Mar 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari)ने कथित तौर पर एक्स पर उनके बारे में भ्रामक और अपमानजनक समाचार सामग्री शेयर (share news content)करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन(Congress President Mallikarjuna) खरगे और महासचिव जयराम रमेश (General Secretary Jairam Ramesh)को शुक्रवार को कानूनी नोटिस भेजा। गडकरी के वकील बालेंदु शेखर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved