• img-fluid

    बच्‍चों को इस बिस्‍तर सुलाना उसकी सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें एक्‍सपर्ट की राय

  • August 12, 2021


    अक्सर हम अपने बच्चों के लिए वो चीज़ें ही चुनते हैं, जो हमें नरम और चिकनी लगती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चे के लिए हर वो चीज़ अच्छी नहीं होती, जो सॉफ्ट हो। कम से कम बेड (Soft bed is not good for baby) के मामले में तो ऐसा ही है। एक्सपर्ट्स ने ये बात मानी है कि बच्चों को बिस्तर पर सुलाना (Soft Mattress is dangerous for baby) उनके लिए खतरनाक हो सकता है। ये उनकी जान को खतरे में जानने जैसा है।

    छोटे बच्चों में Rebreathing की समस्या आसानी से पैदा हो सकती है। छोटे होने की वजह से कोई भी सॉफ्ट चीज़ उनकी सांस लेने की प्रक्रिया में बाधा डाल सकती है। खास तौर पर उन्हें अपनी ही छोड़ी हुई सांस को दोबारा नाक के ज़रिये अंदर लेने से ऑक्सीन की कमी हो सकती है। ऐसे में सॉफ्ट बिस्तर पर सुलाने के बजाय बच्चों को कॉट मैट्रेस पर सुलाना ज्यादा ठीक होता है। ताकि उनकी सांस लेने की प्रक्रिया में कोई बाधा न पड़े।



    अपने गद्दे की जांच करने के बाद ही बच्चे को सुलाएं
    TikTok यूज़र BabySleepCode ने अपने सभी फॉलोअर्स को ये अहम जानकारी दी है। इस अकाउंट की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि छोटे बच्चों को माता-पिता जब बिस्तर पर सुलाएं तो उन्हें इस बात की जांच कर लेनी चाहिए कि उनका गद्दा इतना नर्म तो नहीं है, कि वज़न पड़ने से आप उसके अंदर घुस जाते हों। वेटिंग डंबल के ज़रिये अपनी बात समझाते हुए एक्सपर्ट (Expert) ने ये भी बताया कि जब नर्म सतह पर वेट रखा जाता है तो आस-पास की सतह ऊपर आ जाती है और ये एक घेर सा बना लेती है। ऐसे में 4-5 महीने तक के बच्चे के लिए Rebreathing की समस्या आ सकती है।

    क्यों परफेक्ट होती है कॉट मैट्रेस ?
    वहीं Cot Mattress की बात करें तो ये थोड़ी हार्ड होती है, जिससे बच्चे के आस-पास किसी तरह का घेरा बनने की आशंका खत्म हो जाती है और बच्चे की सांस में बाधा नहीं पड़ती। यानि अगर बच्चे को अपने पास सुलाना है, तो पहले गद्दे के लेवल की जांच कर लेनी ज़रूरी है। बच्चों की नींद को लेकर बनाए गए इस वीडियो TikTok को 1 लाख बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं। इस अकाउंट के ज़रिये लोगों को बताया गया है कि वे आराम छोड़कर थोड़ा कड़े गद्दे पर बच्चों को सुलाएं। इतना ही नहीं एक्सपर्ट ने ये भी कहा है कि बच्चे के साथ सोने में भी इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि उसे सांस लेने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन (oxygen) मिल सके।

    Share:

    10 साल की बच्ची ने Mail भेजकर जताई मिलने की इच्छा, PM मोदी ने कह डाली ये बड़ी बात

    Thu Aug 12 , 2021
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक 10 वर्षीय बच्ची की इच्छा पूरी करते हुए उससे मुलाकात की. बच्ची ने पीएम मोदी को ईमेल भेजकर उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. दरअसल, महाराष्ट्र के अहमदनगर से सांसद डॉ सुजय विखे पाटिल (Dr. Sujay Vikhe Patil) की बेटी अनिशा (Anisha) ने पीएम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved