img-fluid

आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जाना केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाजी – बसपा सुप्रीमो मायावती

September 17, 2024


लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने कहा कि आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जाना (Making Atishi the Chief Minister) केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाजी है (Is Political Maneuver of Kejriwal) । उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों ने जो अनगिनत असुविधाएं और समस्याएं झेलीं हैं उसका हिसाब कौन देगा?


बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी, किन्तु उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।”

बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाने का ऐलान किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी ही संभालेंगी। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है। आतिशी कालका जी से विधायक हैं। साल 2020 में वह विधायक बनीं, 2023 में वह मंत्री बनीं और अब 2024 में वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।

Share:

इंदौर में मंकीपॉक्स वार्ड बनाने का फैसला, अलग से की जाएगी मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति

Tue Sep 17 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने इंदौर के मनोरमा राजे टीबी हॉस्पिटल (Manorama Raje TB Hospital in Indore) में मंकीपॉक्स वार्ड बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए मेडिकल स्टाफ (medical staff) की नियुक्ति भी अलग से की जाएगी. देशभर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved