img-fluid

रात में भूत का वीडियो बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, राहगीरों ने की पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

October 26, 2021

कानपुर: वाराणसी (Varanasi News) में एक यूट्यूबर (Youtuber) को प्रैंक (Prank) करना भारी पड़ गया. जानकारी के अनुसार लोगों को डराने की नियत से एक यूट्यूबर रात को भूत (Ghost) बनकर रात को सड़क पर निकला. मगर ये प्रैंक उसपर ही उल्टा पड़ गया. हालात इतने बिगड़ गए की यूट्यूबर को थाने भी जाना पड़ा. हालांकि पुलिस (UP Police) ने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की सख्त चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया.

मामला वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र आईटीआई के पास का है. जानाकारी के अनुसार अपने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने के लिए एक लड़के ने भूत का गेटअप बनाया. भूत बनकर यूट्यूबर आईटीआई करौंदी के पास सड़क पर खड़े होकर लोगों को डराने लगा. लोग उसके बड़े बाल और सफेद देखकर थोड़ी देर के लिए डर जाते थे. लोगों का ये डर और प्रतिक्रिया कैमरे पर रिकार्ड हो रही थी.


यूट्यूबर की जमकर की पिटाई
इसी बीच यूट्यूबर भूत के गेटअप में ही बाइक सवार दो युवकों के सामने आ गया. अचानक बाइके सामने भूत को देखकर पहले तो दोनों बाइक सवार डर गए. लेकिन इसके बात वो पूरा मामला समझ गए. युवकों ने पहले तो यूट्यूबर की पिटाई की. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी. युवकों ने कहा कि ऐसे अचानक रात को बाइक के सामने आने से दुर्घटना भी हो सकती थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पुलिस ने यूट्यूबर को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

दोस्तों के साथ मिलकर चलाता है यूट्यूब चैनल
भूत बनने के लिए यूट्यूबर ने लड़कियों का विग और सफेद कपड़ा पहन रखा था. जानकारी के अनुसार यूट्यूबर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल बना रखा है. तीनों अलग-अलग तरीके के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. जानकारी के अनुसार यूट्यूबर ने अपनी गलती मानी और आगे से ऐसा प्रैंक नहीं करने का वादा किया है. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझा.

Share:

सिद्धू की पत्नी का कैप्टन अमरिंदर पर वर , शिरोमणि दल में शामिल हो जाते?

Tue Oct 26 , 2021
नई दिल्ली। पंजाब (punjab) में शुरू हुई सियासी उठापटक अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amrinder singh ) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है।इस बीच सिद्धू के पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ( Navjot Kaur Sidhu ) ने कैप्टन पर निशाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved