भोपाल। चार इमली स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले युवक ने कल शाम को घर में पर्दे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के पूर्व उसने बहन को वीडियो कॉल किया और सुसाइड करने की बात कही। पुलिस का कहना है कि मृतक ने जान देने से पहले घर के सामान को तोड़ दिया है। कमरे में रखी फ्रिज का गेट उखाड़ दिया था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
हबीबगंज थाने के एसआई सुशील कुमार देशमुख ने बताया कि सजन जाटव पुत्र भास्कर जादव (25) 144 ऋिषि नगर चार इमली में रहता था। वह काटजू अस्पताल में सफाईकर्मी था। उसके साथ में उसकी मां रहती थीं, फिलहाल वह नागपुर में रहने वाली बहन के घर में रह रही हैं। इन दिनों सजन घर में अकेला रह रहा था। वह शराब पीने का आदि था। एसआई ने बताया कि कल शाम को शराब पीने के बाद में घर लौटा था। जहां उसने पहले घर का सामान तोड़ा, फिर बहन को वीडियो कॉल कर घर की हालत दिखाई और बताया कि वह फांसी लगाकर जान दे रहा है। इसके बाद में उसने पर्दे का फंदा लगाकर जान दे दी। बहन ने कॉल कर उसके पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी। उन्होंने फंदे से उतारकर सजन को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के सही कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। आज बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम के बाद में परिजनों के डिटेल बयानों को दर्ज किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved