img-fluid

पहले चेहरे पर दिए झूठे जख्म, फिर सिखाया उन्हें हरा रखने का तरीका; मेकअप आर्टिस्ट को लेकर बवाल

  • April 02, 2025

    नई दिल्ली । पुणे (Pune)की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट(Makeup Artist) प्रीतम जुजर कोठावाला (Pritam Jujar Kothawala)अपने अनोखे मेकअप ट्यूटोरियल(Makeup Tutorial) के चलते ऑनलाइन विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिखा रही हैं कि कैसे फेक एक्सीडेंट के जख्म बनाए जा सकते हैं ताकि लोग ऑफिस से छुट्टी लेने का बहाना बना सकें। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, लेकिन इसके साथ ही उन्हें जबरदस्त आलोचना का सामना भी करना पड़ा।


    इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कोठावाला ने दिखाया कि मेकअप के जरिए कैसे नकली चोटें बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कैप्शन में मजाकिया लहजे में लिखा, “आईटी मैनेजर कृपया यह वीडियो न देखें।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है और इसे गंभीरता से न लिया जाए।

    वीडियो में उन्होंने कहा, “यह खासकर आईटी सेक्टर में काम करने वालों के लिए है, जिन्हें छुट्टियां लेना मुश्किल लगता है।” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने को कहा लेकिन बॉस से छुपाकर।

    पहले वीडियो की वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने पूछा कि अगर कोई इस ट्रिक का इस्तेमाल कर ले और ऑफिस लौटने पर शक हो जाए, तो फिर क्या किया जाए? इस पर कोठावाला ने एक दूसरा वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि पुराने ‘नकली’ जख्मों को फिर से नया कैसे बनाया जाए ताकि धोखा जारी रहे। उन्होंने इस वीडियो को “छुट्टी खत्म, लेकिन बहाना जारी!” का कैप्शन दिया।

    इंटरनेट पर फूटा गुस्सा

    हालांकि, इस मजाक को सोशल मीडिया ने हल्के में नहीं लिया। यूजर्स ने इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना और गलत मिसाल पेश करने वाला’ बताया। एक यूजर ने लिखा, “ये मजाक नहीं है, बल्कि धोखाधड़ी को बढ़ावा देने वाली हरकत है।” वहीं, एक और ने टिप्पणी की, “ऐसा कंटेंट देख के लोग अपनी नौकरी के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं, और फिर फंस जाएंगे।” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह सिर्फ आईटी प्रोफेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि हर सेक्टर में इस तरह की सोच से दिक्कतें हो सकती हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऑफिस का माहौल पहले ही काफी चैलेंजिंग है, इस तरह की चीजें कर्मचारियों और एम्प्लॉयर्स के बीच भरोसे को और कमजोर करेंगी।”

    Share:

    ओडिशा में 200 करोड़ का खनन घोटाला उजागर, इनकम टैक्स ने बेनामी फ्लैट्स और जमीन की जब्त

    Wed Apr 2 , 2025
    भुवनेश्वर । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने ओडिशा (Odisha) में अवैध खनन (Illegal mining) से अर्जित 200 करोड़ रुपये की काली कमाई से खरीदी गई संपत्तियों (Properties) को जब्त कर लिया है। आईटी विभाग ने भुवनेश्वर में 10 हाई-वैल्यू अपार्टमेंट और कटक जिले के अथागढ़ में 11.2 एकड़ जमीन की अस्थायी रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved