मुंबई। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे वहीं साउथ की चार्मिंग एक्ट्रेस सई पल्लवी सीता माता के किरदार में होंगी। मेकर्स ने रामनवमी पर फैंस को सरप्राइज देते हुए एक पोस्टर रिलीज कर दिया जिसमें रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम के किरदार में बैक साइड से नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर देखते ही फैंस की खुशी और एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं था, लेकिन कुछ ही मिनट बाद उनकी खुशी काफूर हो गई, जब उन्हें पता चला कि यह असल में एक फैन मेड पोस्टर है।
View this post on Instagram
कमेंट सेक्शन में भड़के फैंस- टीजर कहां है?
नितेश तिवारी की इस पोस्ट से फैंस को पहले जितनी खुशी हुई, बाद में उतना ही गुस्सा भी आने लगा। लिहाजा कमेंट सेक्शन में लोगों ने शिकायतें लिखना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हम अनाउंसमेंट टीजर का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- रणबीर की रामायण का टीजर डालिए। एक फॉलोअर ने लिखा- जय श्री राम। मुझे लगा असली पोस्टर है। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने इस पोस्ट पर किए और असली पोस्टर डालने की बजाए एक फैन मेड पोस्टर रिलीज करने पर नारजगी जाहिर की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved