• img-fluid

    माकड़ोन नगर परिषद ने हटाए तीन मकान

  • August 20, 2021

    • पीडि़त बोले पूरे नगर मे फैला है अतिक्रमण

    माकड़ोन। नगर परिषद अमले के द्वारा बरोठिया रोड स्थित तालाब के पास 3 कच्चे मकानों का अतिक्रमण हटाया, पीडि़त लोगों का कहना है कि नगर में चारों ओर अतिक्रमण फैला है, वहां अतिक्रमण हटाओ मुहिम क्यों नहीं चलाई जाती।
    इस मामले में सुंदरलाल राठौर ने बताया कि मैं पिछले 5 सालों से कच्चा मकान बनाकर रह रहा था और परिषद का टैक्स अदा कर रहा हूँ जिसकी रसीद मेरे पास है। इस मामले में नगर परिषद में व्यापत भ्रष्टाचार की कलाई खुलती नजर आ रही है। सवाल यह उठता है कि शासकीय भूमी पर काबिज अतिक्रमणकर्ता नगर परिषद का टैक्स अदा कर रहा है। गौरतलब है कि नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और शासकीय नुमाइंदों द्वारा गड़बड़झाला किया जाता रहा है। तहसील कार्यालय में भी छुटभैयै नेता भी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते नियमों के साथ खेलते हैं परिणामस्वरूप नगर मे सार्वजनिक हित की सदैव अनदेखी होती रहती है। नेताओं ओर शासकीय अधिकारियों की कर्तव्य विमुखता के कारण जनहित से बढ़कर खुद के हितों की ज्यादा सोचते हैं। पिछले 7 वर्षो से नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चली ही नहीं। समय समय पर परिषद के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मलाई मारते रहे हैं। इस मामले में भी पीडि़त ओर प्रशासन दोनों के अपने अपने तर्क हैं।

    इनका कहना-तहसीलदार के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है,पीडि़तों के पास कोई दस्तावेज है तो वह आगे जा सकते हैं।
    सीएमओ संजय चौधरी

    Share:

    ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में भगवा रंग में रंगा घोड़ा, दर्ज हुआ मामला

    Fri Aug 20 , 2021
    इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के स्वागत में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) का आयोजन किया गया था। इस यात्रा में समर्थकों के साथ एक घोड़ा (Horse) भी नजर आ रहा था, जोकि भगवा रंग से रंगा गया था (Painted saffron), इसे लेकर अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved