मुंबई। अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है और वो धीरे धारे चलने की कोशिश करता है, लेकिन काम के चलते आप उस पर ध्यान कम दे पाते हैं या और वो अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो पाता और चलने के दौरान गिर जाता है, जिससे की उसे अक्सर चोट लग जाती है, तो हम आपको आज छोटे बच्चों के लिए चलने में मददगार वॉकर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे की न सिर्फ आपका बच्चा आसानी से चलना भी सीख जाएगा साथ ही साथ उसे लगने वाली चोट का खतरा भी दूर हो जाएगा।
ये शानदार वॉकर सभी सुरक्षा मानकों और स्वच्छता के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाए गए हैं, साथ ही इनकी निर्माण की सामग्री भी उच्च गुणवत्ता से बनी है जो कि बेहद सुरक्षित और टिकाऊ है। ये वॉकर आपके बच्चे के पहले कदम का समर्थन और पोषण करने के लिए मजबूत डिजाइन के साथ अधिकतम आरामदायक के लिए कुशन वाली सीट के साथ साथ गति में आसानी के लिए 360 डिग्री घूमने वाले पहिये के साथ आते हैं। इसमें बच्चे की हाईट के साथ एडजस्ट करने के लिए लॉक भी दिया गया है। वॉकर को चलने से रोकने के लिए स्टॉपर भी इसमें मौजूद है। ये शानदारह वॉकर आप अभी Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved