• img-fluid

    इस रक्षाबंधन घर पर बनाएं मलाई घेवर

  • July 30, 2020


    रक्षाबंधन पर अगर आप मार्केट की बजाय घर पर घेवर बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपकी मदद करेगी।
    सामग्री-
    पानी डेढ़ लीटर
    दूध 1 लीटर
    मैदा 500 ग्राम

    घी 150 ग्राम
    चीनी 50 ग्राम
    इलायची पाउडर 5 ग्राम
    केसर 1 ग्राम
    सजाने के लिए
    बादाम 20 ग्राम (कटे हुए)
    काजू 20 ग्राम (कटे हुए)
    खरबूजे का बीज 10 ग्राम
    चीनी 500 ग्राम
    पानी 250 मिली लीटर
    घी 3 कप
    चुटकी भर केसर
    विधि
    – गहरे बर्तन में घी गर्म करें। फिर इसमें बर्फ डालकर घी को ठंडा कर दें। ऐसा करने से घी में मौजूद गंदगी ऊपर आ जाएगी और साफ शुद्ध घी बर्तन के तली में चला जाएगा। अब मैदे में घी को अच्छी तरह से मिलाएं और फिर पानी डालकर स्मूथ बैटर तैयार कर लें।
    – फिर से घी गर्म करें और एक गोल मोल्ड को घी के बर्तन में बीचों बीच रखकर बैटर को उसमें डालें और सुनहरा होने तक फ्राई करें।
    – अब चीनी की चाशनी बनाएं। पानी गर्म करें और उसमें चीनी डालकर पूरी तरह से घोल लें।
    – फ्राई किए हुए घेवर को चीनी की चाशनी में डाल दें और फिर निकाल लें।
    – मलाई बनाने के लिए दूध गर्म करें और उसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर डालें और तब तक गर्म करें जब तक दूध आधा न हो जाए। दूध को ठंडा होने दें ताकि वह गाढ़ा हो जाए।
    – तैयार मलाई को घेवर के ऊपर डालें और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।

    Share:

    सीएम शिवराज ने कहा, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश लीड ले

    Thu Jul 30 , 2020
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति देश में शिक्षा के क्षेत्र में  मील का पत्थर साबित होगी। इसके  क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश लीड ले। इसके सभी प्रावधानों पर राज्य की परिस्थितियों के अनुसार तत्परता के साथ अमल किया जाए। विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान न देकर उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved