नई दिल्ली (New Delhi)। गर्मी बहुत तेजी से बढ़ रही है, और ऐसे में बहुत जल्द ऐसा मौमस भी आ जाएगा जब सिर्फ पंखे से काम नहीं चल पाएगा. कुछ लोगों के घरों में तो कूलर (Cooler-AC) चलना चालू भी हो गया है. हालांकि अभी बहुत से घर ऐसे हैं जिनके घर में पंखा ही चल रहा है. अगर आपके घर पर भी कूलर है तो उसे गर्मी के लिए तैयार करने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप कूलर में ये 3 चीज़ नहीं देखेंगे तो उतने अच्छे से ठंडी हवा नहीं मिल पाएगी. आइए जानते हैं कूलर से ठंडी-ठंडी हवा पाने के लिए क्या करें.
2-पंप- कूलर काफी समय से बंद होने के कारण कई बार कुछ ऐसी गड़बड़ी हो जाती है कि इसका पंप ठीक से हर तरफ पानी नहीं फेंकता है. पूरे पर पानी न पड़ने के कारण घास सूखी रह जाती है और हवा ठंडी नहीं आती है. इसलिए गर्मी के लिए कूलर सेट करने से पहले देख लें कि वाटर पंप में कचरा न जम गया हो और ठीक से पूरी घास पर पानी गिर रहा हो.
3-आखिरी और बहुत काम की बात ये है कि अगर आपके कूलर की बॉजी एलूमिनियम की है और ये पुराना हो गया है कि देख लें कि इसकी टंकी में कहीं छेद न हो. अगर ऐसा है कि तुरंत इसे ठीक कर लें क्योंकि इससे पानी लगातार टपकता रहेगा और जल्दी खत्म होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved