आज कल समय के साथ सोशल मीडिया में भी तरह-तरह के बदलाव होने लगे है जिससे लोग आसानी से किसी काम को कर सकें। अगर सोशल प्लेटफार्म वॉट्सऐप (WhatsApp) की बात करें तो इसमें कई तरह के सेटिंग्स मिलते हैं। इससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर रिसीव होने वाले फोटोज, वीडियो औपर दूसरे मल्टीमीडिया कंटेंट्स को कंट्रोल कर सकते हैं। वॉट्सऐप में ऐसा ही एक सेटिंग स्टोरेज स्पेस और डेटा को सेव करने के लिए भी दिया जाता है।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स को एक बार में सभी चैट्स के लिए ऑटो-डाउनलोड को ऑफ करने का ऑप्शन देता है। आमतौर पर वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर रिसीव हुए सभी फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड कर लेता है और गैलरी में सेव कर देता है. इससे डेटा तो खर्च होता ही है और स्टोरेज भी खत्म हो जाता है।
इसके साथ ही वॉट्सऐप के पास मीडिया विजिबिलिटी नाम का भी एक ऑप्शन है. इसे ऑफ करने से फोन की गैलरी से डाउनलोड हुए नए कंटेंट हट जाते हैं।
जानिए नई सेटिंग के बारे में ..
सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और टॉप राइट में दिखाई दे रहे तीन डॉट्स से सेटिंग्स पर जाएं इसके बाद इसके बाद स्टोरेज एंड डेटा पर टैप करें और मीडिया ऑटो-डाउनलोड सेक्शन पर जाएं। फिर यहां से मोबाइल डेटा, WiFi और रोमिंग के दिए ऑप्शन्स से सारे बॉक्स को अनचेक कर दें। आप चाहें अपनी मर्जी से भी सेटिंग को रख सकते हैं।
सभी चैट्स के लिए मीडिया विजिबिलिटी को ऐसे करें बंद:
इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। फिर यहां से चैट्स में और फिर मीडिया विजिबिलिटी में जाकर इसे बंद करना होगा।
उस चैट को ओपन करें जिसके लिए आप मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ करना चाहते हैं और टॉप से चैट नेम पर टैप करें, यहां से मीडिया विजिबिलिटी को देखें और ऑफ कर दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved