• img-fluid

    रकुल प्रीत का फुलकारी लहंगा बनने में लगा 680 घंटे का वक्त, डिजाइनर ने बताया क्यों खास है यह आउटफिट

  • February 28, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Actress Rakul Preet Singh)और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी कर ली। कपल की शादी (couple’s wedding)और प्री-वेडिंग फंक्शन्स (Pre-wedding functions)की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल (very viral)हुईं। एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में वाइब्रेंट फुलकारी लहंगा पहना जिसकी हर कोई तारीफ करता नजर आया। आउटफिट के ब्राइट कलर्स ने इस शादी में चार चांद लगा दिए। डिजाइनर अर्पिता मेहता ने बताया कि यह मास्टरपीस महीनों की मेहनत और एक के बाद एक ढेरों ट्रायल्स के बाद बनाया गया है।

    680 घंटों में तैयार हुई यह ड्रेस

    अर्पिता ने बताया कि रकुल प्रीत सिंह के इस स्पेशल आउटफिट पर बहुत बारीक काम किया गया है और इसे तैयार करने में कुल 680 घंटों का वक्त लगा। इसमें पिंक और ऑरेन्ज कलर के सिंदूरी धागों के साथ गोल्डन कासाब और कटदाना की कढ़ाई की गई है और साथ ही बहुत महीन मिरर वर्क भी किया गया है। डिजाइनर मेहता ने इस आउटफिट के बारे में बताते हुए कहा, “अपनी संस्कृति और जड़ों को सहेजे रकुल प्रीत सिंह का यह लुक बहुत ही कमाल का था।


    कैसी रही रकुल-जैकी की शादी?

    अर्पिता मेहता ने कहा, “एक सिख पंजाबी लड़की के तौर पर हम फुलकारी की दुनिया से प्रेरणा लेते हैं।” मालूम हो कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राज कुंद्रा, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे शरीक हुए थे। गोवा के एक आलीशान होटल में समंदर किनारे कपल ने एक दूसरे को शादी के 7 वचन दिए।

    Share:

    PM मोदी ने 17,300 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, देश के पहले हाइड्रोजन हब पोर्ट को हरी झंडी

    Wed Feb 28 , 2024
    चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने थूथुकुडी में करीब 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। वेसल को हरित नौका इनिशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved