दमोह। पर्यावरण का जीवन में विशेष महत्व है इसलिए हम सबको इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार कार्य करना चाहिए। पूरे प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने का प्रयास करना चाहिए। यह बात जिला विविध सेवा प्राधिकरण के सचिव और जिला न्यायाधीश अम्बुज पांडे ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अभिषेक जन जागृति समाज कल्याण समिति एवं बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति दमोह के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण का आयोजन के दौरान कही। इस अवसर पर अनेक प्रजाति के वृक्षों को कालेज परिसर में लगाया गया। इस दौरान प्रेरित भारती ने बताया कि प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य बनता है कि एक वृक्ष लगाएं और उसे अपने संतान की तरह देखभाल करें। वृक्ष हमारे लिए जीवन दायक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved