• img-fluid

    विकसित भारतके लिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं: केशव प्रसाद मौर्य

  • April 28, 2024
    भोपाल (Bhopal)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शनिवार को भिंड जिले के गोहद विधानसभा के मौ और दतिया जिले के भांडेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हर बूथ पर कमल खिलाकर ऐतिहासिक बहुमत से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

     

    उन्होंने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव अन्य लोकसभा चुनाव से भिन्न है। यह लोकसभा चुनाव देश को 100 वर्ष तक आगे ले जाने के लिए हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर कार्य कर रहे हैं।

     

    कांग्रेस घोटालाबाज पार्टी बनकर रह गई है

    केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार, घोटाले व तुष्टिकरण की नीति को अपना कर वोट के लिए एक सामुदाय विशेष के लोगों को आगे बढ़ने का काम किया है। कांग्रेस एक घोटालाबाज पार्टी बनकर रह गई है। 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ कमल के फूल वाले बटन को मतदाताओं ने दबाकर भ्रष्टाचार मुक्त देश, भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश बनाने के लिए मतदान किया। इसी तरह हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करना है।

    मौर्य ने भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाने जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि आप लोग संध्या राय को सांसद बनाकर प्रधानमंत्री मोदी तो ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करेंगे तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।



    मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन कानून बना

    उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में महिला सशक्तिरण के लिए नारी शक्ति बिल पारित कराकर महिलाओं को देश की संसद और प्रदेशों की विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है। भाजपा ने मातृशक्ति को लोकसभा, विधानसभा, ग्राम पंचायत से लेकर के जिला, जनपद और नगरीय निकाय संस्थाओं में चुनाव लड़ने का अवसर देकर समाज सेवा का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने अपने संकल्प पत्र में कहा की 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का भी कार्य किया है। 80 देशभर के करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने का काम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना ऐसी अनेकों योजनाएं हर गरीब को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही।

    कांग्रेस वोट के लिए जनता को गुमराह कर रही

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा है। कांग्रेस पार्टी के पास कोई नीति नहीं है ना कोई संगठन है और ना ही विकास का विजन है। जनता को किस तरह झूठ बोलकर गुमराह किया जाए, यह नीति कांग्रेस के पास रह गई है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पार्टी प्रत्याशी संध्या राय को आशीर्वाद देने के लिए आप सभी अपने बूथ में परिवार सहित मतदान करते हुए नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूती प्रदान करें।

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले भारत पर आतंकी हमले करवाता था, नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकवाद का सफाया कर दिया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर आतंकवाद का सफाया मोदी जी के नेतृत्व में हुआ। लोकसभा चुनाव मे 400 पर के नारे के साथ हम केंद्र में ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 लोकसभा सीटों पर प्रचंड मोहब्बत के साथ चुनाव जीत रहे हैं। मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भाजपा ऐतिहासिक बहुमत से जीत रही है।

    Share:

    मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले वकील उज्ज्वल निकम होंगे BJP कैंडिडेट

    Sun Apr 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भारतीय जनता पार्टी ) ने आज अपने कैंडिडेट्स(Candidates) की 15वीं लिस्ट जारी (list released)कर दी. बीजेपी ने पूनम महाजन की टिकट काट दी है. जबकि आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved