img-fluid

Father’s Day 2022: फादर्स डे को बनाएं खास, इन प्यारभरे मैसेज के साथ पापा को करें विश

June 19, 2022


नई दिल्ली: पापा और बच्चों का रिश्ता बहुत प्यारा और अलग होता है. जहां पापा की डांट से बच्चे डरते हैं तो उन पर जान भी छिड़कते हैं. वहीं, पापा वो परमात्मा हैं जो बच्चों को सभी ख्वाहिश, इच्छाएं पूरी करने के लिए अपनी जी जान न्यौछावर कर देते हैं. पापा बाहर से सख्त दिखते हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए मन से एकदम कोमल होते हैं. फादर्स डे के खास मौके पर आप उनको खास मैसेज से विश कर सकते हैं.

> न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी.
फार्दस डे की शुभकामनाएं.

> हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा.
गुड़िया हूं मैं पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा.
Happy Father’s Day 2022


> पिता ज़मीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है
हैप्पी फादर्स डे 2022

> ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती.
Happy Fathers Day 2022!

> मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता.
हैप्पी फादर्स डे.

> बच्चों का हर दु:ख जो खुद सहते हैं,
भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं.
Fathers Day Wishes 2022!

> हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.
Happy Father’s Day

> अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..
Happy Fathers Day 2022

Share:

दुनिया में अनमोल है पिता का प्रेम, फादर्स डे पर इस तरह जताएं प्‍यार, भेजें ये मेसेज

Sun Jun 19 , 2022
नई दिल्ली। पिता के सम्मान और प्यार को सराहने के लिए हर साल 20 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। पिता पर घर की ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ बाहर की दुनिया का भी बोझ होता है। जिससे उनकी छवि एक कठोर और एक सख्त दिल वाले व्यक्ति की लगती है, लेकिन बच्चों के लिए उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved