नई दिल्ली।ठंडाई के बिना होली का मजा उतना ही अधूरा माना जाता है जितना रंगो के बिना ।आज कल त्योहार मनाने के तरीक़े तो बदले ही है साथ में ठंडाई बनाने के पारंपरिक अंदाज को भी बदल दिया गया है। वैसे भी होली के मौक़े पर ठंडाई पीने से रंग खेलने की सारी थकान तो मिट ही जाती है साथ ही व्यक्ति फ्रेश भी महसूस करता है.
स्वादिष्ट ठंडाई बनाने की रेसिपी :
व्हाइट चॉकलेट वाली गुलाबी ठंडाई
चॉकलेट ठंडाई सामग्री
25 ग्राम गुलाब की सूखी पंखुड़ियां
20 ग्राम पिस्ता
50 ग्राम बादाम
10 ग्राम काली मिर्च
50 ग्राम व्हिप्ड क्रीम (Whipped Cream)
500 मिली दूध
100 ग्राम व्हाइट चॉकलेट (White Chocolate)
60 मिली ठंडाई सिरप (Thandai Syrup)च
10 ग्राम इलायची
1. एक मिक्सर जार में गुलाब की सूखी पंखुड़ियां, बादाम, पिस्ता, काली मिर्च और इलायची को दरदरा कूट लें।
2. एक पैन में दूध को उबलने के लिए रख दें. जब दूध अपनी मात्रा का आधा रह जाए तो आंच धीमी कर दें. उसमें ठंडाई सिरप मिलाएं।
3. अब गुलाब की पंखुड़ियो के साथ तैयार मिश्रण को दूध में मिलाएं. आंच बंद करके कुछ देर के लिए ठंडा होने दें।
4. व्हाइट चॉकलेट को पिघला कर व्हिप्ड क्रीम में अच्छी तरह से मिला लें।
5. दूध और ठंडाई के मिश्रण के ठंडा हो जाने के बाद उसे क्रीम में अच्छी तरह से मिलाएं।
6. जब सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तो मिश्रण को कटोरी में डालकर कम से कम 1-2 घंटे के लिए फ्रीजर में सेट होने केलिए रख दें।
ध्यान रहे सर्व करते वक्त ठंडाई को पिस्ता और बादाम की कतरन के साथ सर्व करे।
बेहतरीन अखरोट की बरफी की रेसिपी
अखरोट की बरफी एक बहुत आसानी से बनने वाली मिठाई है. इस मिठाई को बनने में समय भी कम लगता है. अखरोट एक गुणकारीमेवा है. इसमें कई प्रकार के विटामिन और खनिज होते हैं. आप अपने स्वाद के अनुरूप इसमें कुछ और मेवे भी मिला सकते हैं आम तौरपर मेवे की मिठाई व्रत में भी खाई जा सकती है।
अखरोट बर्फ़ी बनाने में लगने वाली सामग्री
(लगभग 24 बरफी के लिए)
बनाने की विधि :
आप इसको २–३ हफ़्तों तक उपयोग में ला सकते है और गर्मी में इसे फ़्रिज में रखे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved