– मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं संबंधी ली बैठक
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने कहा कि ग्रीष्मकाल में पेयजल (drinking water in summer) के लिए पुख्ता इंतजाम (Strong arrangements) सुनिश्चित करें। जनता की शिकायत आने पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही हो। पानी की समुचित व्यवस्थाएँ बनी रहें। प्रशासन द्वारा की जाने वाली पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी जनता को भी दी जाये। जनता को जागरूक करें, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा न हो। विभाग में उपलब्ध सामग्री एवं तैयारी से अवगत कराया जाये।
मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार शाम को मंत्रालय में ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्याओं के निराकरण से लोग संतुष्ट हों। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बेहतर कार्य करके दिखाया जाए। स्वास्थ्य और बिजली संबंधी व्यवस्थाएँ भी दुरूस्त रहें। ग्रीष्मकाल में बिजली की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न न हो।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved