img-fluid

पुराने स्मार्टफोन को फेकने की जगह बनाए CCTV, कैसे जानिए

January 27, 2023

मुंबई (Mumbai)। आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन (smart fone) एक या दो साल से ज्यादा चल नहीं पाते, क्‍यों कि कुद समय बाद ज्यादातर फोन हैंग होने लगते है और लोग इन्‍हें जल्‍दी से बदल देते हैं। यानी हर घर में आजकल पुराने स्मार्टफोन पड़े ही रहते हैं और कुछ तो दुकान पर फेंक आते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है क यह पुराने स्मार्टफोन भी बड़े काम के होते है। अगर आप सही से इनका उपयोग करें तो यह आपके घर की सुरक्षा के काम भी आ सकेंगे।

आजकल छोटे-छोटे शहरों में भी चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसे में लोगों चोरों से घर की सुरक्षा करने के लिए CCTV लगवाते हैं, लेकिन, इसकी लागत थोड़ी ज्यादा आती है। ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन को ही सीसीटीवी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, ज्यादातर लोग आजकल फटाफट स्मार्टफोन बदलने लगे हैं. ऐसे में पुराना स्मार्टफोन कई बार घर में एक कोने में रखा रह जाता है. लेकिन, आपको जानकार अच्छा लगेगा कि यही पुराना फोन आपकी काफी मदद कर सकते हैं।



आजकल छोटे-बड़े सभी शहरों और गांवों में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं। ऐसे में लोग अपने घरों में CCTV लगवाना पसंद करते हैं। ताकी घर से बाहर रहने पर घर की निगरानी की जा सके, लेकिन, CCTV लगवाने की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक आती है। ऐसे में घर रखे पुराने फोन को ही आप बतौर CCTV इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कम से कम आपका काम तो चल जाएगा. लेकिन, अगर आप ये सोच रहे हैं कि पुराना फोन आखिर कैसे CCTV बन सकता है तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल, आपको पुराने फोन और आपके मौजूदा फोन दोनों में ही Alfred CCTV Camera ऐप को आपको डाउनलोड करना होगा ये ऐप पुराने स्मार्टफोन को CCTV बनाने के काम आता है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने पुराने स्मार्टफोन को बतौर CCTV इस्तेमाल करना है और मौजूदा फोन को बतौर मॉनिटर। इसके बाद आपको पुराने फोन को उस जगह फिट करना है, जहां आप फोन को बतौर CCTV इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके बाद आपको इस फोन को एक स्ट्रॉन्ग इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा।

इस पुराने फोन की बैटरी खत्म ना हो इसके लिए आपको इसे पावर सप्लाई भी देनी होगी. या इसे पावर बैंक से कनेक्ट करना होगा. साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि कैमरे पर धूल-मिट्टी ना जाए फिर आपका काम हो जाएगा

Share:

बेचारा पाकिस्तान... जिंदा नाम... मुर्दा अवाम

Fri Jan 27 , 2023
उसके दर्द की दवा क्या है… जो दवा को भी दर्द का सामान बना डाले… सौंपी थी जिसे हंसती-खेलती भारत की धरती… उसे मौत और मुफलिसी का पाकिस्तान बना डाला… उस पर ना रोष ना आक्रोश आता है… लेकिन दया और करुणा से दिल भर जाता है, क्योंकि उस छोर पर वो लोग ही बसते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved