img-fluid

भारत में धूम मचानें इस दिन आ रहा Vivo T1X स्‍मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

July 16, 2022

नई दिल्‍ली। Vivo T1X को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के जरिए सामने आए हैं. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट क्या होगी, इस बात का खुलासा आधिकारिक तौर पर, कंपनी की तरफ से हो गया है. 50MP के मेन सेंसर वाले कैमरे, दमदार बैटरी और 6.58-इंच के फुल एचडी+ रेसोल्यूशन डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में आपको 15 हजार रुपये से कम में काफी कुछ दिया जा रहा है. आइए डिटेल में जानते हैं कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं, इसकी कीमत कितनी होगी और इसे कब और कहां से खरीदा जा सकेगा..

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना है जिसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स हों और आपको 5G फोन लेने का कोई कम्पल्शन नहीं है तो हम आपको यह सुझाव देंगे कि कुछ दिन इंतजार करके Vivo T1X खरीद लें. ये 4G स्मार्टफोन 20 जुलाई, 2022 को लॉन्च किया जा रहा है और इस बात का कन्फर्मेशन खुद कंपनी की तरफ से आया है. आपको बता दें कि इसी दिन Redmi K50i भी लॉन्च हो रहा है.

Vivo T1X की भारत में कीमत (Price)
आधिकारिक तौर पर तो फिलहाल लॉन्च डेट के अलावा कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार Vivo T1X 4G 15 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. 91Mobiles की एक रिपोर्ट का यह कहना है कि इस फोन की कीमत 11,990 रुपये हो सकती है. याद दिला दें कि कंपनी की तरफ से इस बारे में जानकारी लॉन्च के समय ही मिलेगी.

Vivo T1X डिजाइन (Design )
सबसे पहले जानते हैं कि Vivo T1X की डिजाइन कैसी है और देखने में यह कैसा लगता है. वीवो का यह स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है लेकिन टिप्स्टर योगेश ब्रार (Yogesh Brar) के हिसाब से भारत में लॉन्च होने वाला Vivo T1X मलेशिया वाले वेरिएंट से अलग होगा. आइए आगे जानते हैं कि इस मॉडल और मलेशिया वाले मॉडल में क्या अंतर है.


Vivo T1X कैमरा (Camera)
सामने आए टीजर के हिसाब से वीवो के इस फोन के भारतीय मॉडल में डुअल रीयर कैमरा दिया जाएगा जबकि मलेशिया वाले मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप था. योगेश ब्रार (Yogesh Brar) के हिसाब से Vivo T1X में जो डुअल कैमरा होगा उसमें मेन या प्राइमेरी सेंसर 50MP का होगा और दूसरा सेंसर 2MP का होगा जिसका इस्तेमाल डेप्थ सेन्सिंग या मैक्रो फोटोग्राफी के लिए किया जाएगा. फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

Vivo T1X स्‍पेशिफिकेशन्‍स
आइए अब Vivo T1X के बाकी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo T1X में 6.58-इंच का आईपीएस एलसीडी (IPS LCD) डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेसोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. ये 4G स्मार्टफोन Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर पर काम कर सकता है और इसमें 4GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया जा सकता है. 5000mAh की बैटरी के साथ Vivo का यह स्मार्टफोन 18W के फास्ट चार्जिंग आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट के साथ आ सकता है और ओएस की बात करें तो Vivo T1X एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर चल सकता है.

Share:

सिपाही ने ऑनलाइन गेम में भारी हार के बाद की आत्महत्या, 20 लाख रुपये लिए थे उधार

Sat Jul 16 , 2022
चेन्नई । कोयंबटूर सशस्त्र नगर बल (Coimbatore Armed Nagar Force) से जुड़े एक सिपाही कलिमुथु (Constable Kalimuthu) के आत्महत्या करने के बाद (After Committing Suicide) उसके दोस्तों और रिश्तेदारों (His Friends and Relatives) ने ऑनलाइन रमी गेम को जिम्मेदार ठहराया (Online Rummy Game Attributed), जिसके लिए उनसे 20 लाख रुपये से अधिक उधार लिया था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved