• img-fluid

    दर्शकों के दिलों में खास जगह…कपिल शर्मा शो सीजन खत्म होने पर चंदन प्रभाकर ने तोड़ी चुप्पी

  • May 11, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma)लगातार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (‘The Great Indian Kapil Show’)को लेकर खबरों में बने (made in news)हुए हैं। इस बार कपिल ने टीवी(Kapil told TV) पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स (netflix)पर पर धमाका किया है। ऐसे में अब कपिल के इस शो का पहले सीजन का खत्म होने वाला है और दूसरे सीजन की तैयारियां चल रही हैं। कपिल के शो के पहले सीजन को दर्शकों की बड़ी मिली-जुली सी प्रतिक्रिया रही है। कपिल का ये शो इस बार दर्शकों के दिलों में वो जगह नहीं बना पाया, जैसा पिछले कई सालों से देखा जा रहा है। शायद लोगों को कपिल शर्मा के शो को टीवी पर देखने की आदत है। ऐसे में अब कपिल के शो को लेकर कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने चुप्पी तोड़ी है। चंदन ने शो को लेकर काफी कुछ कहा…

    टीवी के लिए तैयार किया गया था शो न कि ओटीटी के लिए


    चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान चंदन ने कहा कि ये शो टीवी को ध्यान में रखकर बनाया गया था। चंदन ने कहा, ‘पुराना फॉर्मेट पूरी तरह से सोनी टेलीविजन के लिए तैयार किया गया था, जहां मैंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मेरा मानना है कि चैनल नेटफ्लिक्स पर बिल्कुल उसी फॉर्मेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं दे सकता है। इसके अतिरिक्त, टीम कुछ नया और फ्रेश पेश करने के लिए एक्साइटेड थी। कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं, हालांकि वे बहुत स्पष्ट नहीं होंगे।’

    ‘मुझे शुरू में कुछ चीजें औसल लगीं’

    चंदन ने टीम के साथ अपने पहले के अनुभवों को याद करते हुए कहा, ‘शुरुआत में, चीजें सामान्य और औसत लगीं, लेकिन वे धीरे-धीरे हर एपिसोड के साथ मजेदार होती गईं। बाद में ये सब ठीक हो जाता है। इसलिए, मुझे यकीन है कि इस वक्त शो को लेकर जो दिक्कतें आ रही हैं समय के साथ उनका भी हल निकल आएगा। इसके साथ ही मैंने एक नए प्रोजेक्ट के प्रतिबद्धता जताई है, जिसकी घोषणा की है, जिसकी जल्द ही की जाएगी। यही वजह है कि मैंने कपिल के शो से ब्रेक ले लिया। मैं एक सीमित दायरे से अलग होकर कुछ नया और करना चाहता हूं। मैं जीवन में वही कर रहा हूं जो करने की मेरी हमेशा से इच्छा रही है।’

    Share:

    Astronomical Phenomenon : आज पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा हंसियाकार चंद्रमा

    Sat May 11 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। खगोल विज्ञान (astronomy) में रुचि रखने वालों के लिए शनिवार, 11 मई की शाम आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना (sky amazing astronomical phenomenon) घटने जा रही है। जब आप पश्चिम दिशा (West direction) में शुक्ल पक्ष चतुर्थी के हंसियाकार चांद को देखेंगे तो आप पाएंगे कि हंसियाकार भाग तो तेज चमक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved