img-fluid

‘शादी में मिले उपहार की लिस्ट बना लें’, जानें आखिर हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बड़ी बात

May 15, 2024

इलाहाबाद: शादी विवाह में कितने उपहार मिले, कितने जेवर मिले इन सब की एक लिस्ट तैयार होनी चाहिए. लिस्ट तैयार होने के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पक्ष के हस्ताक्षर भी कराए जाने चाहिए. ऐसा करने से शादी विवाह के बाद होने वाले विवादों में मदद मिलती है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले की सुनवाई की और एक बेहद महत्वपूर्ण सलाह दी है. हाई कोर्ट ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1985 का हवाला देते हुए कहा, शादी विवाह में दूल्हा और दुल्हन दोनों को ही मिलने वाले उपहारों की लिस्ट बनाई जानी चाहिए. इस लिस्ट से यह साफ होगा कि वर वधु को क्या-क्या उपहार मिले हैं. यही नहीं अदालत ने यह भी कह दिया की शादी के दौरान मिलने वाले उपहार दहेज के दायरे में नहीं आते हैं.


जस्टिस विक्रम डी चौहान की बेंच ने कहा है की जो भी लोग दहेज की मांग का आरोप लगाते हैं, वह अपनी अर्जी के साथ ऐसी लिस्ट क्यों नहीं लगते, जिसमें यह बताया गया हो कि उन्हें शादी के दौरान क्या-क्या उपहार मिले हैं. बेंच ने कहा कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम ये बताता है कि दहेज और उपहारों में क्या अंतर है. शादी के दौरान लड़का और लड़की को मिलने वाले उपहार दहेज में शामिल नहीं होते हैं. अदालत ने नसीहत दी की शादी के दौरान मिली सभी चीजों की लिस्ट बनाई जाए और दूल्हा दुल्हन के साइन भी करवाएं. इससे भविष्य में लगने वाले आरोपों को रोका जा सकता है.

दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1985 केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया था. इस अधिनियम को इस भावना से बनाया गया था कि भारत में विवाह के दौरान उपहार देने का रिवाज है और रिवाज को देखते हुए उपहार को अलग रखा गया है. यदि ऐसी लिस्ट बनाई जाए तो भविष्य में किसी भी प्रकार के दहेज से संबंधित आरोपों से बचा जा सकता है. मामले पर सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि शादियों में अधिकारियों को भी भेजो जाना चाहिए, लेकिन आज तक किसी भी शादी में अधिकारियों को नहीं भेजा जाता है. राज्य सरकार ऐसा क्यों नहीं करती?

Share:

जहां होगी PM मोदी की जनसभा और रोड शो, वहां न उड़ेगी पतंग, न उड़ेंगे मायक्रोलाइट एयरक्राफ्ट

Wed May 15 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और जनसभाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत ड्रोन, बैलून, पतंग और रिमोर्ट कंट्रोल मायक्रोलाइट एअरक्राफ्ट उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है.    मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि विक्रोली, कांजुरमार्ग, पार्कसाईट, घाटकोपर, पंतनगर, तिलकनगर, चेंबूर, चुन्नाभटी, बीकेसी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved