नई दिल्ली। भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की खूब बिक्री होती है और इस सेगमेंट में देसी-विदेशी कंपनियों की एसयूवी का जलवा है, लेकिन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) लगातार डिमांड में बनी हुई है। यह पिछले महीने बिकने वाली गाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में सामने आई। लोग इसके लुक, कीमत, माइलेज को लेकर इसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है।
टाटा की नेक्सन (Tata Nexon) डिमांड को देखते हुए अब कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा ऑफर दिया है। अब ग्राहक मात्र 100000 रुपए डाउन पेमेंट देने के बाद इसकी ईएमआई कितनी बनेगी इसकी जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम आपको इसके फीचर्स और अन्य डिटेल भी साझा करेंगे।
जानिए नए फीचर्स
टाटा ने इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),ऑटो AC,टायर प्रेशन मॉनिटरिंग,क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), चाइल्ड सीट ISOFIX, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे खास फीचर्स दिए हैं। बाजार में ये एसयूवी Kia Sonet और Nissan Magnite जैसी एसयूवी को टक्कर देती है।
इंजन की खासियत
इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज डीजल इंजन और 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसका डीजल इंजन 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता। ये एसयूवी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
अगर आप 100000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर Tata Nexon XE पेट्रोल को खरीदते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक इसके लिए 9.8 फीसदी के बैंक लोन के हिसाब से 5 साल के लिए इस कार की ईएमआई 15,827 रुपए प्रतिमाह बनेगी। इसके साथ ही फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2,01,252 लाख रुपये का ब्याज देना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved