• img-fluid

    साल 2023 में इन शुभ योग व नक्षत्र मे मनेगी मकर संक्राति, जानें राशियों पर कैसा होगा असर

  • January 14, 2023

    लखनऊ (Lucknow)। यूं तो हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar sankranti) का पर्व मनाया जाता है। लेकिन साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन रविवार का मनाई जाएगी। इसका कारण यह है कि सूर्य देव का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी की रात 08:43 मिनट पर होगा और उदयातिथि के अनुसार अगले दिन 15 जनवरी 2023 को मकर संक्राति मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मकर संक्रांति पुण्यकाल इस वर्ष पौष शुक्ल अष्टमी को चित्रा नक्षत्र व धृति नामक योग में पड़ रही है, जो बहुत शुभ माना गया है।


    ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 14 जनवरी शनिवार को रात 0253 बजे सूर्य मकर राशि पर प्रवेश करेंगे। चूंकि धर्मसिंधु के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी भी समय मकर संक्रांति लगे तो उसका पुण्यकाल दूसरे दिन मध्याह्न काल तक रहता है। अत मकर संक्रांति, 15 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल और हाथी बाबा मंदिर सीतापुर रोड के पं. आनंद दुबे ने बताया कि उत्तरायण देवताओं का दिन तथा दक्षिणायन रात्रि है।

    मकर संक्रांति का सभी 12 राशियों पर असर-
    मकर व कुंभ रुके हुए कार्य त्वरित होने लगेंगे। मेष व वृश्चिक राशि को भूमि का सुख। वृष व तुला लोगों को वाहन व भवन का योग है। मिथुन व कन्या धन लाभ होगा। कर्क व्यापार में लाभ। सिंह राशि वालों को वाहन सुख की प्राप्ति। धनु व मीन पद व प्रतिष्ठा मिलेंगे।

    संक्रांति का पुण्यकाल-
    रविवार को 06 बजकर 58 मिनट सुबह से शाम 05 बजकर 38 मिनट तक।
    महापुण्यकाल- रविवार को सुबह 06 बजकर 58 मिनट से सुबह 08 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।

    Share:

    मैदान पर फिर दिखेंगे रवींद्र जडेजा, पृथ्वी शॉ को मिला मौका... आने वाले मैचों के लिए टीम इंडिया ने किया ऐलान

    Sat Jan 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (13 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. टेस्ट और वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा टीम (Rohit Sharma team) की कप्तानी करेंगे, वहीं हार्दिक पंड्या को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved