• img-fluid

    मकर संक्रांति दो दिन मनेगी..पतंग का बाजार मंदा, कल सुबह सूर्य को अघ्र्य देंगे

  • January 13, 2024

    • ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी चायना डोर पर नजर-दो दिनों तक होगा पतंग बाजार में रात्रि जागरण

    उज्जैन। पतंगोत्सव से पहले उज्जैन का पतंग बाजार पूरी तरह तैयार है। उज्जैन के तोपखाना, लोहे का पुल, ढाबा रोड, बुधवारिया सहित शहीद पार्क और पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार की पतंगें मिलती हंै, जहां पूरे शहर से लोग उत्साह के साथ इसे खरीदने के लिए पहुंचते हैं। तोपखाना का बाजार पतंग का होलसेल बाजार है, जहां गुजरात सहित राजस्थान और उत्तरप्रदेश से पतंगें बिकने के लिए आती हैं और पूरे प्रदेश में जाती हैं।मकर संक्रांति से पहले अब तोपखाना सहित कई स्थानों पर रिटेल में पतंगें खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस साल पतंग का बाजार उज्जैन में धीमा है। व्यापारियों के अनुसार, पतंग में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की कमी के कारण उतनी पतंगें यहां नहीं आ पाई हैं, जितनी की मांग रहती है और इसका सीधा असर ग्राहकी पर पड़ा है। पतंग के भाव में भी सीधा 50 फीसदी का उछाल है। शहर में तोपखाना के अलावा लोहे का पुल, ढाबा रोड, बुधवारिया, जूना सोमवारिया और फ्रीगंज के पुरानी सब्जी मंडी व शहीद पार्क भी पतंग बाजार के लिए मशहूर है। इस साल भी पंछियों की शक्ल की आकार में आई पैराशूट कपड़े की पतंग के अलावा ड्रेगन, चिडिय़ा, हेलीकॉप्टर के आकार की पतंग और नेता, क्रिकेटर, अभिनेताओं की तस्वीरें वाली पतंगें भी मिल रही हैं। उज्जैन में बनने के साथ ही बड़ी मात्रा में यहां अहमदाबाद, खंभात, कानपुर, राजकोट, आगरा, जयपुर, बरेली और रामपुर से पतंगें आती हैं।


    चायना डोर मिली तो चलेगा घर पर बुल्डोजर, पुलिस की निगाह
    उज्जैन में इस बार जिला प्रशासन ने चायना डोर की बिक्री और खरीदी पर कड़ा प्रतिबंध लगाया है। अधिकारियों के अनुसार जानलेवा चायना डोर को खरीदने और बेचने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। रुटीन चैकिंग के अलावा आज तथा कल , परसों तीन दिन तोपखाना सहित शहर के विभिन्न पतंग बाजारों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चायना डोर पर प्रतिबंध लगाते हुए पुलिस प्रशासन ने धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है। इसका उल्लंघन करने वाले दुकानदार के घर को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चायना डोर से पतंग उड़ा रहे व्यक्ति पर भी उस वक्त गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज हो जाएगा जब उसकी डोर से किसी व्यक्ति का गला कटता है या फिर अन्य कोई हानि होती है। पुलिस का कहना है कि किसी की सूरत में चायना डोर की खरीदी-बिक्री नहीं होने दी जाएगी। पतंगबाजी में केवल देशी मांझे का उपयोग करना होगा।

    इस साल पतंग के भाव अधिक
    तोपखाना के व्यापारियों ने बताया कि बाजार में कागज और पन्नी की पतंग 1 रुपए से लेकर 30 रुपए तक में उपलब्ध है, वहीं पैराशूट के कपड़े की पतंग के होलसेल दाम 20 रुपए से शुरू होकर 300 रुपए तक पहुंच रहे हैं। पिछले साल की तुलना में भाव बढ़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चायना के धागे पर सख्ती के चलते कई व्यापारी इस धागे को बेचने की बजाय कॉटन के धागे को बेचना ही पसंद कर रहे हैं। लोगों में भी अब जागरूकता आई है। वह भी चायना के धागों को नकार रहे हैं।

    Share:

    MP: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में BJP, तीनों नए जिलों में बनाए गए पार्टी अध्यक्ष; ये होगी रणनीति

    Sat Jan 13 , 2024
    इंदौर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) की तैयारियां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी शुरू हो गई हैं. इन तैयारियों के बीच बीजेपी (BJP) ने प्रदेश के तीन नए जिले सहित चार जिलों में अध्यक्ष (chairman) तैनात किए हैं. बता दें विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved