नई दिल्ली। पाकिस्तान(Pakistan) में सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा रेल हादसा (big train accident) हो गया है. सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकरा(two trains collided) गई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अभी तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की बात कही जा रही है. मिल्लत एक्सप्रेस (Millat Express) और सर सैय्यद एक्सप्रेस(Sir Syed Express) में भिड़ंत में अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं.
हादसा घोटकी के पास हुआ है. खबरों के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं और सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई. इस कारण मिल्लत एक्सप्रेस की 8 और सर सैयद एक्सप्रेस की इंजन समेत चार बोगियों ट्रैक से उतर गईं. इस हादसे में अब तक 30 के मारे जाने की खबर है, जबकि 40 से 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी. हादसा तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved