img-fluid

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनें आपस में भिड़ी, 30 से ज्‍यादा की मौत

June 07, 2021

नई दिल्ली। पाकिस्तान(Pakistan) में सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा रेल हादसा (big train accident) हो गया है. सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकरा(two trains collided) गई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अभी तक 30 से ज्‍यादा लोगों की मौत की बात कही जा रही है. मिल्लत एक्सप्रेस (Millat Express) और सर सैय्यद एक्सप्रेस(Sir Syed Express) में भिड़ंत में अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं.
हादसा घोटकी के पास हुआ है. खबरों के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं और सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई. इस कारण मिल्लत एक्सप्रेस की 8 और सर सैयद एक्सप्रेस की इंजन समेत चार बोगियों ट्रैक से उतर गईं. इस हादसे में अब तक 30 के मारे जाने की खबर है, जबकि 40 से 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी. हादसा तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ.



हादसा तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर हुआ है. हादसे के चार घंटे बीत जाने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और न ही हेवी मशीनरी अभी तक यहां पहुंचाई गई है. अभी भी कई यात्री बुरी तरह फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कई यात्री ऐसे फंसे हैं जिन्हें ट्रेन काटकर ही वहां से निकाला जा सकता है. बताया जा रहा है कि घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए ले जाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, साढ़े 9 बजे के आसपास मेडिकल टीम वहां पहुंचेगी और उसके बाद ही पता चल सकता है कि इस हादसे में कितना ज्यादा नुकसान हुआ होगा.
रेस्क्यू टीम तो यहां आ चुकी है, जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. कई लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं. हालांकि, अभी तक हेवी कटर्स और मशीनरी यहां नहीं पहुंची है. ट्रेन हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

Share:

पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी, एक सप्ताह में चार बार बढ़े दाम

Mon Jun 7 , 2021
  नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। जून के महीने में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में आज चौथी बार बढ़ोतरी कर दी। आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved