img-fluid

जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाइवे से बरामद हुआ IED; सेना-पुलिस ने मिलकर किया नष्ट

December 27, 2023

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने बुधवार (27 दिसंबर) को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आतंकियों ने आईईडी लगाया हुआ था, जिसे रिकवर कर नष्ट कर दिया गया है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल आईईडी रिकवर किए जाने और उसे नष्ट किए जाने की जानकारी दी. हाइवे पर ये आईईडी ऐसे समय पर रिकवर हुई है, जब हाल ही में आतंकियों ने पूंछ में सेना पर घात लगाकर हमला किया था.

चिनार कॉर्प्स ने बताया कि श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर लवायपुरा के पास आईईडी बरामद किया गया. चिनार कॉर्प्स के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बरामद कर और लवायपुरा में ही इसे नष्ट कर बड़ी आतंकी घटना को होने से रोक दिया. इन दिनों आतंकियों ने सेना को निशाना बनाने के लिए घात लगाकर हमला करना और हाइवे एवं सड़कों पर आईईडी लगाना शुरू कर दिया है. घाटी में सर्दियों के आगमन के साथ ही आतंकी एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सुबह के वक्त सुरक्षाबल नियमित गश्त लगा रहे थे. इस दौरान उन्हें श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर लवायपुरा में एक गैस सिलेंडर संदिग्ध परिस्थियों में पड़ा देखा. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों ने तुरंत यातायात का मार्ग बदल दिया.

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट को जानकारी दी गई और वह घटनास्थल पहुंची. बॉम्ब स्क्वाड ने आईईडी में नियंत्रित विस्फोट कराकर एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली. सड़क पर यातायात एक बार फिर से बहाल हो गया है.

इससे पहले नवंबर में, जम्मू-कश्मीर पुलिस को जम्मू में नरवाल-सिधरा राजमार्ग पर एक टिफिन बॉक्स के अंदर फिट किया गया 2 किलो वजनी टाइमर-आधारित आईईडी मिला था. अधिकारियों को शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस चौकी के पास सड़क पर एक संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली. पुलिस की एक टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और बम को वहां से हटाया गया.

Share:

दूध, बाजरे की रोटी और साग, पहलवानों संग 'दंगल' करने पहुंचे राहुल गांधी का देसी खाने हुआ स्वागत

Wed Dec 27 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (27 दिसंबर) की सभी को हैरान करते हुए सुबह-सुबह पहलवानों से मिलने पहुंच गए. उनका काफिला हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में एक अखाड़े में पहुंचा. राहुल ने यहां पर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की. जिस छारा गांव में राहुल पहुंचे थे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved