श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में श्रीनगर (Srinagar) के जेवन इलाके में सोमवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बिच हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, तो वही 12 जवानो के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस (Battalion Armed Police Bus) पर यह हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को आर्मी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू करते हुए इलाके को सील कर दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार आतंकियों ने इस फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी इसीलिए इस हमले में पुलिस बल को काफी नुकसान हुआ है।
इससे पहले, आज ही श्रीनगर (Srinagar) के रंगरेथ इलाके (Rangreth Area) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। दरअसल, सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि श्रीनगर के रंगरेथ (Rangreth Area) में आतंकियों को देखा गया है। इसके बाद सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया गया, जहां खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और जवाब में दहशतगर्द मारे गए। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। रविवार को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलो और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी समीर अहमद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था।
वहीं, शनिवार को आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए बांदीपोरा (Bandipora) के गुलशन चौक इलाके में पुलिस पार्टी को निशाना बनाया। इस हमले में मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद नाम के दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्होंने इलाज के दम तोड़ दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved