अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात (Gujarat Bus Accident) में एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक यात्री बस (Tour bus) सड़क पर लगी रेलिंग तोड़कर (broke railing) 25 फीट नीचे गिर (fell 25 feet) गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना खेड़ा जिले के नडियाद (Nadiad) क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे (Ahmedabad Vadodara Expressway) पर एक यात्री बस सड़क किनारे लगी रैलिंग तोड़कर 25 फीट नीचे गिर गई। पुलिस के अनुसार, हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। एसपी सहित पुलिस जवान मौके पर मुस्तैद हैं।
सीमेंट टैंकर के कारण हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि बस अहमदाबाद से पुणे जा रही थी। बस में करीब 23 यात्री सवार थे। इस दौरान हाइवे पर एक सीमेंट टैंकर अचानक बाईं ओर मुड़ गया और बस से टकरा गया। इस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल हैं। टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved