• img-fluid

    स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम में बड़ा फेरबदल

  • August 16, 2020

    भोपाल। राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर निगम प्रशासन ने अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारी एसपी श्रीवास्तव को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, रोड स्वीपिंग, कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों की मानीटरिंग, आईसीसीसी कंट्रोल रूम की व्यवस्था व स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधित रिपोर्टों को संकलन की जिम्मेदारी दी गई है।
    इसके अलावा एचओ की जिम्मेदारी संभाल रहे रविकांत औदिच्य (निम्न श्रेणी लिपिक) को ग्रीन वेस्ट से खाद संबंधित कार्य दिए गए हैं। साथ ही एचओ विजेंद्र गुप्ता (निम्न श्रेणी लिपिक) को बल्क वेस्ट संबंधित कार्यों के साथ ठोस अपशिष्ट नियमों के तहत कार्य, स्वास्थ्य निरीक्षक मनीष कुमार को आदमपुर छावनी लैंडफिल साइट संबंधित कार्य, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षण राजीव सक्सेना को ओडीएफ व शौचालय संबंधित कार्य, स्वच्छता निरीक्षक रवि गोयनर को डाक्यूमेंटेशन संबंधित व अधिकारियों में समन्वय संबंधित कार्य, स्वच्छता निरीक्षण जितेंद्र शर्मा को प्रचार-प्रसार संबंधित कार्य और स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा को समस्त प्रकार के प्रशिक्षणों संबंधित कार्यों का दायित्व सौपा गया है।

    इन पर जोनों की सफाई की जिम्मेदारी
    निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे चार अधिकारियों को शहर से सभी जोन की जिम्मेदारी सौपी है। इसमें राजीव सक्सेना को जोन क्रमांक 06,07,08,09,18,19 की जिम्मेदारी, राकेश शर्मा को जोन क्रमांक 13,14 व 15 की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके अलावा रविकांत औदिच्य को जोन क्रमांक 01,02,03,04,05 और बिजेंद्र गुप्ता को जोन क्रमांक 10,11,12,16 व 17 का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा राजीव जोन 07 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी (एएचओ) व रविकांत औदित्य जोन क्रमांक 01 के एएचओ व बिजेंद्र गुप्ता जोन 13 के एएचओ की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

    Share:

    मुक्तिपर्व, आत्मिक स्वतंत्रता का पर्व

    Sun Aug 16 , 2020
    संतनगर। संत निरंकारी मंडल प्रतिवर्ष 15 अगस्त मनाने के साथ साथ मुक्ति पर्व भी मनाता है एक तरफ सदियों की पराधीनता से मुक्त कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया वही दूसरी ओर जन जन की आत्मा की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाली दिव्य विभूतिया जैसे शहंशाह बाबा अवतार सिंह,जगत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved