• img-fluid

    पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, जानिए किसे कोनसा मंत्रालय मिला

  • January 07, 2023

    चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने आज शनिवार को पंजाब कैबिनेट (punjab cabinet) में बड़ा फेरबदल किया है. यह फेरबदल भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी (Cabinet Minister Fauja Singh Sarari) के इस्तीफे के मद्देनजर किया गया है. इस दौरान डॉक्टर बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) को कैबिनेट मे शामिल किया गया है. उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के समक्ष शपथ दिलाई गई है. बलबीर सिंह को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय देख रहे चेतन सिंह जोरमाजरा को सरारी के सभी मंत्रालयों का चार्ज दिया गया है.

    वहीं उच्च शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी गुरमीत सिंह मीत (Gurmeet Singh Meet) से लेकर हरजोत सिंह बैंस को दी गई गई है. इसी बीच खान और भूविज्ञान मंत्रालय हरजोत सिंह बैंस से लेकर गुरमीत सिंह मीत को दी गई है. वहीं कई बड़े मंत्रालय सीएम ने अपने पास रखे हैं. बता दें कि हरजोत सिंह बैंस से जेल विभाग भी लिया गया है. यह मंत्रालय सीएम ने अपने ही पास रखा है.


    इससे थोड़ी देर पहले पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. कुछ महीने पहले एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी जिसमें वह कथित तौर पर पैसा वसूली के लिए कोई सौदा पक्का करते सुनाई देते हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख प्रवक्ता मलविंदर सिंह ने बताया कि सरारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब में विपक्षी दल ऑडियो क्लिप को लेकर सरारी को बर्खास्त और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. हालांकि सरारी ने अपने विरुद्ध लगे आरोपों को खारिज किया है.

    शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने कहा है कि सरारी पर लगे आरोप बहुत गंभीर हैं और सिर्फ इस्तीफे से पंजाब की जनता को संतुष्ट नहीं मिलेगी. उन्होंने मांग की है कि उन्हें अपने किए की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘फौजा एस सरारी का इस्तीफा पंजाबियों को संतुष्ट नहीं करेगा, उन्हें अपने भ्रष्ट कार्यो के लिए सजा मिलनी चाहिए. उनका इस्तीफा एक महीने बाद आया है जो कि साबित करता है कि इस सब में आम आदमी पार्टी शामिल है.’ उन्होंने ट्वीट में सरारी की गिरफ्तारी की मांग की है.

    Share:

    भोपाल: सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग

    Sat Jan 7 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के अंतर्गत आने वाले नरेला विधानसभा (Narela Assembly) इलाके की झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की खबर है. सूचना मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और वहां का जायजा लिया. मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने परिवार को मदद का आश्वासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved