img-fluid

केंद्रीय सचिवालय में बड़ा फेरबदल, बदले गए 20 विभागों के सचिव, नए रक्षा सचिव बने आरके सिंह

August 16, 2024

नई दिल्ली: केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, 20 सचिवों के विभाग बदल दिए (Departments of secretaries changed) गए हैं. आरके सिंह (RK Singh) को नया रक्षा सचिव बनाया गया है. मौजूदा रक्षा सचिव अरमानी गिरधर की सेवानिवृत्ति होने पर 31 अक्टूबर को आरके सिंह रक्षा सचिव का कार्यभार संभालेंगे. आरके सिंह केरल कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

वहीं, पुण्य सलिल श्रीवास्तव नए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव और दीप्ति उमाशंकर राष्ट्रपति की सचिव नियुक्त हुई हैं. वहीं, विवेक जोशी वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं, आईएएस अधिकारी नागराजू मद्दिराला को वित्तीय सेवा सचिव बनाया गया है.


कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज गोविल को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. वंदना गुरनानी सचिव (समन्वय) को कैबिनेट सचिवालय के रूप में नियुक्ति मिली है. पंचायती राज मंत्रालय के विशेष सचिव चंद्रशेखर कुमार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, कातिकीथला श्रीनिवास को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है.

मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी नीलम शम्मी राव, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, सचिव को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव के पद और वेतन के साथ भारत सरकार में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

विशेष सचिव, प्रधान मंत्री कार्यालय पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विशेष कार्य अधिकारी के रूप में तैनाती मिली है. आईएएस अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, इससे पहले वो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवा दे रही थीं. संजीव कुमार को रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग का सचिव बनाया गया है. इससे पहले वो नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Share:

69 हजार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट फिर से जारी करें, हाईकोर्ट ने दिया नई सूची बनाने का आदेश

Fri Aug 16 , 2024
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 69 हजार प्राइमरी टीचरों की भर्ती के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने अहम फैसला सुनाते हुए पूरी मेरिट लिस्ट को ही रद्द कर दिया है. हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि तीन महीने के अंदर नई मेरिट लिस्ट बनाई जाए, जिसमें बेसिक शिक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved