नई दिल्ली। बीमा नियामक इरडा (IRDA) ने ग्राहकों (Custmer) को बड़ी राहत देते हुए हेल्थ इंश्योरेंस कवर (ealth Insurance Cover) में बांझपन और सरोगेसी भी शामिल कर लिया है। इसके लिए सभी बीमा कंपनियों को निर्देश जारी किया है। इरडा ने कंपनियों को कहा कि वे अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीज के तहत सरोगेसी के खर्चे को भी कवर करें। इस कदम से उन लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो बच्चे पैदा करने के लिए सरोगेसी का विकल्प चुनते हैं। इसमें सरोगेट मां का मेडिकल ट्रीटमेंट, डिलीवरी और डिलीवरी के बाद की देखभाल का खर्चा शामिल है। सरोगेसी एक ऐसी मेडिकल प्रोसेस हैं, जहां एक महिला किसी दूसरे व्यक्ति या कपल के लिए गर्भधारण करने के लिए सहमत होती हैं। ये ऐसे कपल होते हैं, जो खुद बच्चा पैदा नहीं कर सकते। यह प्रोसेस बीते कुछ वर्षों से काफी लोकप्रिय हुई है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि बड़ी संख्या में कपल्स फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved