img-fluid

CJI के सौ दिन के कार्यकाल में हुए SC में बड़े सुधार, दर्ज मामलों से ज्यादा का हुआ निराकरण

February 17, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Justice DY Chandrachud) के पहले 100 दिनों के कार्यकाल (100 days tenure) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुधारों की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है। खासतौर से अदालतों को अधिक प्रौद्योगिकी के अनुकूल बनाने और सुप्रीम कोर्ट में आठ जजों समेत अपेक्षाकृत तेज न्यायिक नियुक्तियों (speedy judicial appointments) को सुनिश्चित करने के मामले में सुधार हुआ है।


सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान मामलों के निपटान में तेजी आई है। दर्ज होने वाले मामलों की तुलना में निपटारे वालों की संख्या अधिक रही है। 9 नवंबर, 2022 से 15 फरवरी, 2023 तक कुल 13,764 मामले सुप्रीम कोर्ट में दायर हुए और 14,209 मामलों का निपटारा किया गया। सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक पहले सौ दिन में रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण से लेकर वकीलों को ऑनलाइन पेशी पर्ची मुहैया कराना, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल, डिजिटल कोर्ट का डेस्कटॉप वर्जन आदि कुछ जरूरी कदम उठाए गए हैं। पूर्व सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ के बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें सीजेआई के रूप में पिछले साल 9 नवंबर को कार्यभार संभाला था।

आठ जज नियुक्त हुए
सीजेआई के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में अब तक आठ जजों की नियुक्ति हुई है। वहीं, उनकी अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के लिए 12 नामों की सिफारिश की है। इनमें से चार चीफ जस्टिस नियुक्त भी हो चुके हैं, इनमें एक महिला और एक ओबीसी शामिल है। इसके अलावा हाईकोर्ट में जज की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने 35 नामों (इनमें सात महिला उम्मीदवार शामिल) की सिफारिश की है।

ये प्रमुख कदम उठाए गए
– 34000 आदेश 2 जनवरी से ई एससीआर पर अपलोड हुए।
– 3132 फैसले विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराए गए।
– 1,42,818 ऑनलाइन उपस्थिति पर्चियां जारी हुईं जिनसे इतने ही कागज के पन्ने बचाए गए।
– जनहित याचिका अनुभाग ने भी प्रौद्योगिकी का व्यापक इस्तेमाल शुरू किया।
2,53,919 लोग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए इन 100 दिनों में
43 संविधान पीठ के मामलों की सुनवाई यूट्यूब और एनआईसी वेबकास्ट पर लाइव स्ट्रीमिंग हुई।

Share:

Earthquake : जम्मू-कश्मीर में फिर आया भूकम्प, 3.6 रही तीव्रता

Fri Feb 17 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) आया है। खबर के अनुसार रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 (Earthquake intensity 3.6) रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप पूर्वी कटरा से 97 किलोमीटर दूरी पर आया। भूकंप सवेरे 5 बजकर 1 मिनट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved