बक्सर। बिहार (Bihar) में एक बड़ा रेल हादसा (major train accident) टल गया। बिहार के बक्सर जिले (buxar district) के डुमरांव रेलवे स्टेशन (Dumraon Railway Station) पर जा रही मालगाड़ी (goods train) का एक बोगी डिरेल (bogie derailleur) हो गई। मालगाड़ी के डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर (four wheels derail) गए। लेकिन यह हादसा और बड़ा होने से बच गया। पार्सल वाहन (parcel vehicle) के इंजन से सटी एक बोगी डिरेल हुई। जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों के मिली, उसके बाद हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बोगी के चार पहिए डिरेल हुए उसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को वहीं रोक दिया। फिर इस मामले की जानकारी दानापुर कंट्रोल रूम को दी गई और उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। बक्सर और दानापुर से रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच की गई। बीती रात 10 बजे मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके बाद वो लाइन काफी देर तक बाधित रही। अभी भी रघुनाथपुर के पास से ट्रेनें काफी कम गति से गुजर रही हैं। इस रूट पर ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बता दें कि पिछले बुधवार को नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन रघुनाथपुर में डिरेल हो गई थी। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 11 अक्टूबर की रात 9.53 मिनट पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। डिब्बों में एसी थ्री टियर के 2 डिब्बे भी पलटे थे। बता दें कि 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस स्टेशन से कामाख्या के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद रघुनाथपुर में ही इंजन का चक्का डिरेल हो गया था। अब डुमरांव में मालगाड़ी के डिरेल होने से रेलवे के प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रेलवे भी अब सतर्क हो गया है।
दो और घटनाएं आ चुकी हैं सामने
पहले शुक्रवार की शाम रघुनाथपुर में ट्रायल रन के दौरान एक इंजन का पहिया पटरी से उतर गया था। इससे पहले आठ अक्टूबर को बक्सर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम वाले ट्रैक पर मालगाड़ी का एक पहिया पटरी से उतर गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved