• img-fluid

    सिंगरौली प्रदेश और देश का प्रमुख पावर हब : शिवराज

  • December 13, 2020

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली के समग्र विकास के लिए प्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इसे आदर्श स्मार्ट सिटी भी बनाया जाएगा। यहां हवाई पट्टी सिर्फ एक हवाई पट्टी न होकर प्रगति की नई और महत्वपूर्ण शुरुआत है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इस हवाई पट्टी को सुविधा युक्त हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि इसका पूरा लाभ क्षेत्र को प्राप्त हो। यह बात मुख्‍यमंत्री ने रविवार को अपने निवास से रिमोट द्वारा सिंगरौली एयर स्ट्रिप का वर्चुअल भूमि-पूजन करते हुए कही।

    मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश के प्रमुख नगरों से जुड़कर अब इस क्षेत्र को पर्यटन, रोजगार और औद्योगिक विकास की दृष्टि से स्थान मिल सकेगा। उन्‍होंने कहा कि सिंगरौली हवाई पट्टी सिंगरौली क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि राज्य शासन ने 80 हेक्टेयर भूमि सिंगरौली हवाई पट्टी के लिए आवंटित की है। इसकी लागत 35.30 करोड़ रुपए है। यह कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो और इसे हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाए ताकि देश के अन्य नगरों से भी इसे जोड़ा जा सके।

    चौहान ने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकता है। मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकती है। उन्‍होंने कहा कि सिंगरौली आने को दिल करता है। कोरोना ने कदम रोक लिए हैं। कोरोना ने कार्य पद्धति को भी बदल दिया है। आज भौतिक रूप से न सही लेकिन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली सिंगापुर बनेगा। हम सभी ने मिलकर सिंगरौली के विकास की योजना बनाई है। सिंगरौली जिले ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की है।

    उन्‍होंने कहा कि प्रदेश का खनिज राजस्व सर्वाधिक इस सिंगरौली क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसके साथ ही यहां 15 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन भी हो रहा है। सबसे सस्ती बिजली सिंगरौली सासन प्लांट से एक रुपया 19 पैसे की दर से मिलना शुरू हुई। कोयला खदानों से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। यहां 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इस दिशा में प्रयास बढ़ाए जाएंगे। सिंगरौली प्रदेश और देश का प्रमुख पावर हब है।

    चौहान ने सिंगरौली में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ करने, सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण करवाने की बात कही। उन्‍होंने बताया की गोंड सिंचाई परियोजना जिसकी लागत 885 करोड़ रुपये है, क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी क्योंकि इससे 33 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इससे सिंगरौली जिले में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा और बेहतर सिंचाई हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव इन कार्यों की समय सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करेंगे।

    लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने सागर से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि औद्योगिकीकरण, ऊर्जा, कोयला उत्खनन के लिए प्रसिद्ध सिंगरौली में लोक निर्माण विभाग हवाई पट्टी का निर्माण कार्य कर रहा है। एयर कनेक्टिविटी से उद्यमियों, पर्यटकों के आने जाने के अलावा विभिन्न गंभीर रोगियों को भी दिल्ली, बनारस, लखनऊ आदि के चिकित्सा संस्थानों में भेजकर उपचार का लाभ दिलवाने में यह हवाई पट्टी उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई, सांसद रीति पाठक, जिले के विधायक गण और नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    Share:

    दमोह-जबलपुर राजमार्ग के घाट पर तीन घंटे में चार वाहन पलटे

    Sun Dec 13 , 2020
    दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दमोह-जबलपुर मार्ग पर स्थित घाट पर रविवार सुबह तीन घंटे के भीतर चार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए। इनमें से दो वाहन खाई में जा गिरे। हालांकि, इन हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहन सवारों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved