भोपाल: मध्य प्रदेश (MP Chunav 2023) में होने वाले विधानसभा को लेकर भाजपा ने आज अपनी चौथी लिस्ट (BJP fourth list) जारी कर दी है. लिस्ट जारी होने के बाद ही प्रदेश में चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लग गया है. चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प बात ये है कि सीएम शिवराज के मंत्रिमंडल (CM Shivraj’s cabinet) में शामिल 24 मंत्रियों को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां देखें किन मंत्रियों को मिला टिकट.
इन मंत्रियों को मिला टिकट: गोपाल भार्गव, रहली, नरोत्तम मिश्रा, दतिया, अरविंद भदौरिया, अटेर, प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर, गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी, भूपेंद्र सिंह, खुरई, भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर ग्रामीण, राजेंद्र शुक्ला, रीवा, राहुल सिंह लोधी, खरगापुर, बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना, बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर, मीना सिंह, मानपुर, रामकिशोर कांवरे, परसवाड़ा, कमल पटेल, हरदा, प्रभुराम चौधरी, सांची, विश्वास सारंग, नरेला, विजय शाह, हरसूद, प्रेम सिंह पटेल, बड़वानी, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बदनावर, तुलसीराम सिलावट, सांवेर, मोहन यादव, उज्जैन दक्षिण, जगदीश देवड़ा, मल्हारगढ़, हरदीप सिंह डंग, सुवासरा, ओमप्रकाश सखेलाच, जावद।
बीजेपी की इस लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह सहित कुल 24 मंत्रियों को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद लगातार लगाए जा रहे कायासों पर विराम लग गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि बीजेपी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी इनको चुनाव लड़वाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved