• img-fluid

    मणिपुर में बड़ा उग्रवादी हमला, असम राइफल के अफ़सर की पत्नी-बच्चे समेत 7 की मौत

  • November 13, 2021

    नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) में असम राइफल (Assam Rifles) के कमांडिंग अफ़सर और उनके परिवार पर उग्रवादियों ने घात लगाकर कर हमला किया है. यह हमला शनिवार सुबह 10 बजे शेखन-बेहिआंग पुलिस स्टेशन के इलाके में हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 46 असम रायफल के कमॉडिंग अफ़सर अपने परिवार और QRT के साथ जा रहे थे, तभी उग्रवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.

    सूत्रों के मुताबिक़ इस हमले कमॉडिंग अफसर, उनकी पत्नी और एक बच्चा और क्यूआरटी में तैनात 4 जवानों की भी मौत की खबर है. हालांकि सेना की तरफ से फिलहाल इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

    मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह का कायराना कृत्य को बख्शा नहीं जाएगा. वह दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अमानवीय और आतंकी कृत्य है. उन्होंने कहा कि राज्य बल और अर्द्धसैनिक बल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.


    म्यांमार की सीमा के पास हुई घटना
    जानकारी के अनुसार आतंकियों ने इस घटना को मणिपुर के चराचांदपुर जिले में म्यांमार की सीमा के पास अंजाम दिया. आतंकियों को शायद पहले से ही अधिकारी के मूवमेंट की भनक थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की पकड़ के लिए काउंटर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और इसमें शामिल दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

    अंग्रेजी समाचार चैनल India Today के अनुसार सेना के सूत्रों ने कहा, ‘क्विक रिएक्शन टीम के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य काफिले में थे. हताहतों की आशंका है. अभियान अभी भी जारी है. अभी और जानकारी का इंतजार है.’ बता दें कि मणिपुर में भी कई सशस्त्र समूह हैं इससे पहले 2015 में मणिपुर में आतंकियों ने एक घटना को अंजाम दिया था जिसमें करीब 20 जवानों की मौत हो गई थी.

    Share:

    'भीख में मिली आजादी' बयान पर बोलीं कंगना रनौत- कोई गलत साबित कर दे तो पद्मश्री लौटाने के लिए तैयार

    Sat Nov 13 , 2021
    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने और देश के कई नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कंगना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में शिकायत दर्ज हो गई तो कुछ लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved