• img-fluid

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सुरक्षा में बड़ी चूक, संदिग्ध गिरफ्तार

  • March 08, 2022

    वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) और उनके पति की सुरक्षा में बड़ी चूक(major security lapse) पर अमेरिका के ज्वाइंट बेस एंड्रयू (US Joint Base Andrew) को पूरी तरह सील कर दिया गया है। चूक पाए जाने के कुछ देर पहले ही कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अपने पति के साथ उड़ान भरी थी। इस मामले में एंड्रयू बेस मिलिट्री फेसेलिटी (Andrew Bess Military Facility) पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बेस का इस्तेमाल सिर्फ राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों के दौरे के लिए होता है।



    एनपीआर व्हाइट हाउस के संवाददाता स्कॉट डेट्रो ने बताया कि वे जिस वैन में थे उस शटल को सुरक्षाकर्मियों ने टर्मिनल पर जाने से रोक दिया। उनके पास में राइफल थी और उन्होंने इस वैन की सघन जांच की। डेट्रो का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि क्या हो रहा है वो केवल आधिकारिक घोषणा और जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
    वो फिलहाल शटल में मौजूद हैं और ये जानना चाहते हैं कि बेस पर आखिर क्या हो रहा है। जिस सुरक्षाकर्मी ने उनकी शटल की तलाशी ली थी उसका कहना था कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि किसी के पास हथियार मौजूद है, लेकिन कोई गोली नहीं चलाई गई है। फिलहाल कमला हैरिस, उनके पति और चार कैबिनेट सचिव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
    अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मताधिकार की लड़ाई के केंद्र रहे अलबामा के सेल्मा में ‘खूनी रविवार’ घटना की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। वे उस सेतु पर भी गईं जहां 1965 में अश्वेतों को मताधिकार की मांग करने पर पुल पार करने से रोकने के लिए श्वेत पुलिसकर्मियों ने गोलीबारी की थी। उन्होंने इसे एक पवित्र स्थल करार दिया। बता दें, सात मार्च 1965 के ‘खूनी रविवार’ को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की राज्य पुलिस ने पिटाई की थी और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े थे।

    Share:

    कपिल शर्मा फिर आये विवादों में, गुस्‍साएं फैन्‍स ने सलमान खान को भी घसीटा

    Tue Mar 8 , 2022
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा (bollywood actor kapil sharma) का विवादों से गहरा नाता रहा है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है और अचानक से कपिल किसी ना किसी कारणवश विवादों (controversies) में आ जाते हैं. भले ही कपिल शर्मा शो (The kapil sharma Show) पिछले काफी समय से लोगों का मनोरंजन कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved