कुल्लू: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu district) में बड़ी लैंडस्लाइड (Landslide) हुई है. यह हादसा रविवार की शाम करीब पांच बजे मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास हुआ है. इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है.
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गुरुद्वारा के पास स्थित पेड़ गिरने से घायल हुए थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यह सभी लोग सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. अचानक से लैंडस्लाइड हुई और पहाड़ी से सरकते हुए मलबा आकर पेड़ से टकराया और झटके के साथ पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में वहां बैठे लोग आ गए.
कुछ लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है. प्रशासन और पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, पहाड़ी से लैंडस्लाइड के साथ एक बड़ा चीड़ का पेड़ भी सड़क पर आ गिरा. इसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी तीन से चार गाड़ियां भी आ गईं. कुछ लोग गाड़ियों के अंदर ही फंस गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved