img-fluid

ईरान में बड़ा हमला, गोलीबारी में मारे गए 10 सैनिक

October 26, 2024

नई दिल्ली: ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत (Sistan-Baluchistan Province) के तुफ्तान क्षेत्र में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इजरायली एयर स्ट्राइक (Israeli Air Strike) के बीच हुए इस हमले ने ईरान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अज्ञात बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में ईरानी फाराजा फोर्स के 10 जवान मारे गए हैं. स्थानीय मीडिया और सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने बताया कि “अज्ञात तत्वों” द्वारा फोर्स पर हमला किया गया. हालांकि, हमले को लेकर सरकारी एजेंसी ने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है और बताया कि इस पर जल्द ही विस्तार से बयान जारी किए जाएंगे.

अधिकारियों ने अब तक हमले के लिए किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं की है और न ही किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इजरायल ने शनिवार को ही ईरान के कुछ सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया है, जिसमें कम से कम दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी. सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत ईरान के अति संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, जहां लंबे समय से जातिगत और राजनीतिक हिंसा होती रही है. इस क्षेत्र में बलूच अलगाववादियों और धार्मिक चरमपंथियों की गतिविधियों की खबरें भी अक्सर सामने आती हैं, जो ईरानी शासन के लिए मुश्किलें पैदा करता है.


सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि सीस्तान-बलूचिस्तान पुलिस ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ मुठभेड़ की. इस घटना के बाद, ईरान के गृह मंत्री ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है, ताकि इसके विभिन्न पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके.

तफ्तान शहर, नुक्काबाद शहर के केंद्र में स्थित है और यह सीस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के प्रमुख शहरों में से एक है. यह क्षेत्र कई वर्षों से सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है और यहां के हालात अक्सर तनावपूर्ण रहते हैं. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है. अधिकारी इस दुखद घटना के पीछे के कारणों को समझने और दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं.

Share:

PM मोदी धनतेरस पर MP को देंगे बड़ी सौगातें, 3 नए मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

Sat Oct 26 , 2024
मंदसौर। धनतेरस (dhanteras) 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मोदी वर्चुअली मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम से जुड़कर मंदसौर, सिवनी और नीमच (Mandsaur, Seoni and Neemuch) में नए मेडिकल कॉलेजों और तीन नर्सिंग कॉलेजों की शुरुआत करेंगे। बता दें नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने तीनों मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटों की मंजूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved