ग्वालियर। ग्वालियर से डबरा जा रही एक कार जौरासी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है। कार में सवार डबरा के 4 युवकों की मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा रविवार देर रात की है। बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शव ग्वालियर ले आई है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतकों में 30 वर्षीय शिवम, 27 वर्षीय नवजोत, 30 वर्षीय शिवम और कार्तिक कार में सवार होकर ग्वालियर से लौट रहे थे। जौरासी घाटी पर वनचौकी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चारों युवकों की मौत गई। एक अन्य युवक घायल बताया गया है। उनके अन्य साथी एक अन्य कार में सवार थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
फिलहाल चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम ग्वालियर में किया जा रहा है। मृतकों के परिजन ग्वालियर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ है। दूसरी कार में सवार लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। रात की वजह से अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved