img-fluid

देवगुराडिय़ा में फोम की फैक्ट्री में भीषण आग

March 28, 2024

इंदौर। देवगुराडिय़ा क्षेत्र के ग्राम दुधिया स्थित बिहारी कंपाउंड (Bihari Compound) में कल रात फोम बनाने की फैक्ट्री (factory) में भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को करीब दो घंटे तक मशक्कत करना पड़ी। फैक्ट्री में कई धमाके हुए, जिससे इलाका थर्रा गया और भगदड़ मच गई। लगातार धमाके होते रहे और कई गैस सिलेंडर फट गए। दो अन्य स्थानों पर भी आगजनी की घटना हुई।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात 10 बजे दुधिया स्थित बिहारी कंपाउंड में एचएल इंडस्ट्रीज (HL Industries) में आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि आग लगने के दौरान फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री की छत धराशायी हो गई। यहां एक स्थान पर करीब 16 गैस सिलेंडर रखे थे, जो बारी-बारी से फट गए, जिनके धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। पहला विस्फोट इतना जोरदार हुआ कि उसकी गूंज से क्षेत्र थर्रा गया। बताया जा रहा है कि करीब 1 लाख 30 हजार लीटर पानी से आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए आसपास के टैंकरों को भी बुला लिया गया था। आग लगने का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि पास में ही प्लास्टिक दाना बनाने की दो फैक्ट्री भी हैं, जिन्हें दमकलकर्मियों ने जलने से बचाया। बताया जा रहा है कि पास में ही प्लास्टिक दाना बनाने की दो फैक्ट्री भी थीं, जिन्हें भी दमकलकर्मियों ने जलने से बचाया।

Share:

डिजिटल प्रवेश की व्यवस्था के लिए आई टीम

Thu Mar 28 , 2024
चेहरा दिखाओ… एयरपोर्ट में जाओ… यात्रियों और दस्तावेजों की डिजिटल जांच तीन माह में शुरू करने की तैयारी इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर यात्रियों को जल्द ही डिजिटल जांच (डीजी यात्रा) की सुविधा मिल सकेगी। इससे यात्रियों को तीन अलग-अलग स्थानों पर अपने पहचान दस्तावेज नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved