वॉशिंगटन। अमेरिका के अलास्का राज्य में भीषण भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 आंकी गई है। यह भूकंप कितना शक्तिशाली था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि 500 मील दूर तक झटके महसूस किए गए। सुनामी की चेतावनी के बाद तटीय इलाके में अफरातफरी मच गई है और लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
यूएसजीएस की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से छह मील गहराई में स्थित था। भूकंप के केंद्र से 200 मील के इलाके में सुनामी की चेतावनी दी गई है। माना जा रहा है कि सुनामी की वजह से समुद्र में विशाल लहरें उठ सकती हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले कई सप्ताह तक भूकंप के बाद आने वाले झटके महसूस किए जा सकते हैं।
https://twitter.com/aqadir97/status/1285852345415299073?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1285852345415299073%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fworld%2Famerica%2Fus-huge-earthquake-in-the-alaska-tsunami-warning%2Farticleshow%2F77104409.cms
यूएसजीएस ने कहा कि सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि आने वाले समय में और ज्यादा झटके आ सकते हैं। ये झटके और ज्यादा शक्तिशाली हो सकते हैं। इसलिए सभी लोग सतर्क रहें। इस चेतावनी के बाद बड़ी संख्या लोग अलास्का के तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाते हुए देखे गए हैं। पूरे इलाके में सायरन की आवाज सुनी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved