img-fluid

दिग्गज IT कंपनी Infosys के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, अमेरिका के मार्केट में हड़कंप

December 12, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (IT company Infosys Limited) के मैनेजमेंट में उथल-पुथल का दौर चल रहा है। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 1 अप्रैल, 2024 से जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) को मुख्य वित्तीय अधिकारी यानी सीएफओ नियुक्त किया है। नीलांजन रॉय के इस्तीफे के बाद जयेश को ये जिम्मेदारी दी गई है।

क्या कहा इंफोसिस ने: कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया- नीलांजन रॉय साल 2018 से इस भूमिका में काम कर रहे थे। वह व्यक्तिगत कारण से पद छोड़ रहे हैं। हालांकि, नीलांजन 31 मार्च, 2024 तक सीएफओ के रूप में इंफोसिस के साथ बने रहेंगे। कंपनी ने नीलांजन रॉय की बतौर सीएफओ कार्यकाल की तारीफ की। जयेश की बात करें तो इंफोसिस में दो अलग-अलग अवधि में जुड़े रहे और उन्होंने कंपनी में 18 साल से अधिक समय बिताया है। वह वर्तमान में कार्यकारी उपाध्यक्ष और उप मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं। उनके पास 25 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है और वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।



क्या कहा सीईओ ने: इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा-मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जयेश मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद संभालेंगे। डिप्टी सीएफओ के रूप में वह कई वर्षों से फाइनेंस के कई विभागों का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके अनुभव से हमें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मैं नीलांजन के कार्यकाल की सराहना करना चाहता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

इंफोसिस के शेयर का हाल: इस खबर के बीच, अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड इंफोसिस के शेयरों में सोमवार, 11 दिसंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 3% से अधिक की गिरावट आई। वहीं, सोमवार के कारोबारी सत्र में एनएसई पर इंफोसिस के शेयर 0.2% की गिरावट के साथ ₹1,488.50 पर बंद हुए।

Share:

Instagram पर किसी ने ब्लॉक किया और आपको खबर तक नहीं, ऐसे अकाउंट से चेक करें

Tue Dec 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मेटा की ओनरशिप वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram की लोकप्रियता (Popularity) बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है और इसपर युवा यूजर्स की संख्या ज्यादा है। इसपर ढेरों फॉलोअर्स (followers) से जुड़ना और बातें करना मजेदार है लेकिन अचानक किसी का प्रोफाइल गायब (profile missing) होने का मतलब हो सकता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved