रायपुर। देश के साथ साथ जानलेवा कोरोना वायरस की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को आज तब तगड़ा झटका लग गया है, जब छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने अधिकारी और कर्मचारियों के प्रोबेशन पीरियड में बड़ा बदलाव कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी कर्मचारियों के प्रोबेशन पीरियड को अब 2 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दिए जाने से अधिकारी कर्मचारियों को पूरे वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए अब 1 साल का और इंतजार करना पड़ेगा। बताया गया है कि राज्य की बघेल सरकार ने प्रोबेशन पीरियड प्रस्ताव को बदलने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा था । इस प्रस्ताव को राजभवन से मंजूरी मिलते ही अब विधिवत सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है । सूत्रों ने बताया है कि प्रोबेशन पीरियड में बदलाव के तहत अब राज्य के अधिकारी और कर्मचारियों को शुरुआती वर्षों में पहले वर्ष 70 प्रतिशत, दूसरे वर्ष 80% एवं तीसरे वर्ष 90% वेतन मिल पाएगा। प्रोबेशन पीरियड में बदलाव के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट में भी बदलाव हो गया है। छत्तीसगढ़ में इस नए बदलाव के कारण अब अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरा वेतन तथा इंक्रीमेंट प्राप्त करने की लिए आप 1 साल और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved