दीर अल-बलाह। गाजा पट्टी पर शनिवार रात इजरायली सेना ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में दो बच्चों समेत कम से कम छह लोग मारे गए। चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नासीर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी इलाके में हुए हमले में इन बच्चों की मां और उनके भाई-बहन घायल हो गए। अस्पताल में मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवादादाता ने शवों को देखा। मुवासी इलाके में एक विशाल टेंट कैंप है, जिसमें हज़ारों विस्थापित लोग रहते हैं।
अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, मिस्र की सीमा के पास स्थित दक्षिणी शहर रफा में एक अलग हमले में चार लोग मारे गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसे किसी भी स्थान पर हमलों की जानकारी नहीं है। इजरायल का कहना है कि वह सिर्फ चरमपंथियों को निशाना बनाता है और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है, लेकिन गाजा में उसके दैनिक हमलों में अक्सर महिलाएं और बच्चे मारे जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved